पौड़ी : जागो उत्तराखण्ड के संपादक आशुतोष नेगी को धमकी भरे फोन! Ankita Bhandari। Ankita Bhandari case। Ashutosh Negi। Jago Uttarakhand


           एक ओर जहाँ अभी अंकिता भंडारी की चिता की आग शांत भी नहीं हुयी कि दूसरी ओर इस पूरे प्रकरण को समाज के सम्मुख प्रमुखता से रखने वाले और इस पूरे प्रकरण में राज्य को एक आवाज उठाने को उत्साहित करने वाले पत्रकार 'जागो उत्तराखण्ड' के संपादक 'आशुतोष नेगी' को इस हत्याकाण्ड को जनता के सम्मुख रखने और सफेद पोस के पुत्र के काले कारनामो को सबके सामने रखने के कारण धमकी भरे फोन आने शुरू हो चुके हैं। अब पत्रकार करे तो क्या करे? अगर पत्रकार किसी नेता की तारीफ में दो शब्द कह दे तो उस पर पैसे खाने का इल्जाम जनता द्वारा लगाया जाता है और अगर पत्रकार सफेद पोस महानुभावों, बाहुबलियों के खिलाफ आवाज उठाये, एक बच्ची को इन्साफ दिलाने के लिए अपनी जान पर खेले तो उसे जान से मारने की धमकियाँ तोहफे में मिल जाती हैं। आशुतोष नेगी वही हैं जो अगर इस निर्मम हत्याकाण्ड पर आवाज न उठाते तो शायद कई अंकिता की तरह यह केस भी हमेशा के लिए गुमशुदगी मात्र का ही रहता और अंकिता के हत्यारे जेल की शलाखों के पीछे न होते।
              धमकी मिलने के संबंध में 'जागो उत्तराखण्ड' के संपादक आशुतोष नेगी ने कहा कि "जब से अंकिता हत्याकाण्ड का खुलासा हुवा है तब से रोज हमारे घर के आस पास संदिग्ध लोग घूमते दिख रहे हैं, और अगर इस प्रकरण के कारण मुझे अथवा मेरे परिवार के लोगों को जरा भी आंच आती है तो इसके जिम्मेदार अंकिता हत्याकाण्ड के दोषी पुलकित आर्य के पिता पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य एवं संघ के लोग ही जिम्मेदार होंगे।"
             अब देखना होगा कि पुलिस द्वारा इस संबंध में क्या कार्यवाही की जाती है और जागो उत्तराखण्ड के संपादक आशुतोष नेगी को प्रशासन द्वारा सुरक्षा कब मुहैया करवाई जाती है। जनता द्वारा भी इस निर्भीक पत्रकार का हर कदम पर साथ नहीं दिया गया तो शायद फिर कभी ऐसे निर्भीक पत्रकार आपके सम्मुख बड़े बाहुबलियों के खिलाफ आवाज उठा पायेगा, और शायद ही कभी अंकिता जैसी हजारों मासूम बच्चियों को इंसाफ मिल पायेगा। आज अंकिता को इंसाफ के साथ निर्भीक पत्रकारों को भी आपके सहयोग की अवश्यकता है ताकि राजनीतिक पनाह के कारण कोई भी अपराधी समाज के बीच न रहकर सलाखों के पीछे अथवा फाँसी के रस्से से ही लटका दिखे।
Update 10:18 PM 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फाटा : NH की लापरवाही से दहशत में ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध।

फाटा /रुद्रप्रयाग : 21 अगस्त से होगा माँ डॉल्या देवी देवरा यात्रा का आगाज।

हरिद्वार : कलयुगी माँ नें 8 लाख में बेच डाला अपना ही बच्चा। डिजिटल पत्र। digitalpatr।