चार माह में चालीस लाख पर्यटक, चारधाम यात्रा ने बनाया नया रिकार्ड!
हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले प्रत्येक ब्यक्ति का अथवा प्राकृतिक विविधता को बेहतर जानने या समझने के इच्छुकों का जीवन में कभी न कभी उत्तराखण्ड के चार धामों की चारधाम यात्रा करने का मन रहता ही है। इन तीर्थ स्थलों में प्रत्येक श्रद्धालु अथवा प्रकृति प्रेमी जीवन में कभी न कभी जरूर पहुंचना चाहता है, और जिस तरह सरकार (चाहे वह केन्द्र की हो या फिर राज्य की) उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा का प्रचार-प्रसार कर रही है उससे प्रतिवर्ष दर्शनार्थियों/तीर्थ यात्रियों/पर्यटकों अथवा भौगोलिक विविधता को करीब से जानने के शौकीनों की बढ़ती संख्या धामों में रिकार्ड ही बना रही है।
अगर बात करें इस वर्ष यानि 2022 की चार धाम यात्रा की तो अभी तक करीब चार माह से कुछ अधिक समय की यात्रा में लगभग 40 लाख से अधिक यात्री चारों धामों के दर्शन कर पुराने तमाम रिकार्ड तोड़ चुके हैं। जहाँ सप्ताह में हर रोज पहले 5 हजार यात्री ही चार धाम यात्रा पहुँच रहे थे वहीं अब यह आंकड़ा 25 हजार तीर्थ यात्रियों तक अथवा इससे अधिक पहुँच चुका है।
चारों धामों में इस वर्ष 2022 की यात्रा में सर्वधिक तीर्थ यात्री अथवा पर्यटक केदारनाथ धाम पहुँचे हैं जो कि चार माह में लगभग 11लाख पर्यटकों से ऊपर पहुँच रिकार्ड बन चुका है, अभी करीब 2 माह की यात्रा शेष है लेकिन 2019 के रिकार्ड 34 लाख पर्यटकों से ऊपर आंकड़ा पहुँच चुका है। आगे लगभग 2 माह की यात्रा शेष है और इन दो महीनों मे कितने पर्यटक धामों को पहुंचेंगे यह इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपाट बंद होने के कुछ दिन पूर्व तक केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम में होटालों की एडवांस ऑनलाइन बुकिंग चल रही है, एवं केदारनाथ यात्रा हेतु हेलीकाप्टर टिकेट्स भी लगभग ऑनलाइन बुकिंग के कारण फुल चल रहे हैं। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष 26 अक्टूबर को 6 माह के लिए केदारनाथ के कपाट बन्द किये जायेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें