दुनियाँ के सबसे ऊँचे रेल ब्रिज "चेनाब रेल ब्रिज" पर कुदरत भी है मेहरबान। Chenab Railway Bridge / Jammu and Kashmir / Indian Railway / J&K
भारत, विश्व के तमाम देशों में एक ऐसा देश जहाँ विश्व भर की हर प्रकार की भौगोलिक,पर्यावरणीय, सामाजिक, सांस्कृतिक आदि विविधताओं के साथ कुदरती खूबबसूरती यहाँ के हर जर्रे जर्रे में समाहित है। फिर चाहे वह प्राकृतिक तौर पर हो या फिर मानव निर्मित खूबसूरत कंस्ट्रकसन से हो। इसी का जीता-जागता ताजे सबूत की खूबसूरत तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर खूब वाइरल हो रही हैं जो देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही हैं एवं चर्चा का विषय खूब बनी हैं।
इस बार यह कारनामा कर दिखाया है भारतीय रेलवे ने और हम बात कर रहे हैं "चेनाब रेलवे ब्रिज" की, जिसकी खूबसूरती पर कुदरत भी चार चाँद लगा रही है। यह रेलवे ब्रिज कश्मीर से कन्याकुमारी को रेल माध्यम से जोड़ने में अहम भूमिका अदा करेगा। चेनाब रेल ब्रिज उधमपुर - श्रीनगर - बारामुला रेलवे प्रोजेक्ट का प्रमुख हिस्सा है और दुनियाँ का सबसे ऊँचा रेल ब्रिज होने का गौरव प्राप्त कर चुका है
चेनाब रेल ब्रिज बनकल - कौरी के मध्य बना काँकरीट आर्क ब्रिज है और यह जम्मू कश्मीर की रियासी जिले में स्थित है, गोल्डल जॉइंट पूर्ण होने पर 14 अगस्त को इसका कार्य पूरा हुवा है। 28 हजार करोड़ की लागत से बनाया जा रहा यह रेल ब्रिज खुद ही इंजिनियरिंग का एक नायब उदाहरण है और जिसकी खूबसूरती प्रकृति अपने ढंग से बढाकर पर्यटकों अथवा प्रकृति प्रेमियों या फिर कंसट्रकसन के दीवानों को अपनी और आकर्षित कर रही है।
चेनाब ब्रिज के बारे में कुछ तथ्य
* चेनाब ब्रिज की कुल लम्बाई 1315 मीटर है।
* चेनाब ब्रिज नदी तल से 359 मीटर ऊंचाई पर दो पहाड़ियों के मध्य चेनाब नदी के ऊपर बनाया गया है।
* यह ब्रिज पेरिस के एफिल टावर से 35 मीटर अधिक ऊँचा है
* इस ब्रिज की रिक्टर स्केल पर 8 तीव्रता के भूकंप को झेलने की क्षमता है।
* चेनाब रेल ब्रिज 266 किमी / घण्टा की रफ्तार से चलने वाली हवाओं को भी आसानी से झेल सकता है
* इस ब्रिज को कुल 28 हजार करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें