क्रिकेट : ICC ने बदले क्रिकेट के कुछ नियम, जानिए क्या होंगे नये नियम। cricket। ICC। New Cricket Rules।
क्रिकेट एक ऐसा खेल जिसका जन्मदाता होने का गौरव तो इंग्लैंड को प्राप्त है लेकिन अगर कहें कि इसे पाल - पोस कर बड़ा करने में भारत का सबसे बड़ा हाथ है तो शायद ही इस कोई दो राय बनेंगी। भारत में अगर खेलों की बात करें तो क्रिकेट का खेल अपना स्थान सर्वोपरि ही बनाता है, चाहे वह इस खेल के प्रति प्रेम रखने वालों के हिसाब से हो अथवा इस खेल से अर्जित मुनाफे से हो।
दुनियाँ के क्रिकेट को क्रिकेट की विश्व स्तरीय काऊंसिल ICC ही इस खेल के तमाम नियम कायदे बनाती है एवं समय - समय पर नियम कायदों में समय की माँग के हिसाब से परिवर्तन अथवा अध्यतन करती रहती है। हाल ही में icc द्वारा क्रिकेट के कुछ नये नियम व कुछ पुराने नियमो में बदलाव किया है, ये बदलाव सौरभ गाँगुली की अध्यक्षता वाली मेंस क्रिकेट कमेटी (MCC) की सिफारिसों के आधार पर चीफ एजीक्यूटिव कमेटी (CEC) को भेजी थी, जिसमें से कुछ सुझावों पर सहमति बनी और क्रिकेट के नये नियमों को अक्बटुर 2022 से लागू किया जायेगा।
नये नियम -
* कैंच आउट होने पर नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेगा चाहे खेलने वाले बल्लेबाज रन दौड़कर छोड़ बदल चुके हों।
* गेंद चमकाने के लिए अब थूक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
* टेस्ट व वन डे खेल में आने वाले बल्लेबाज को दो मिनट एवं टी ट्वेंटी में 90 सेकेण्डस पूरे होने से पहले क्रीज पर पहुँचना होगा।
* अगर बल्लेबाज अथवा बल्ला पिच के बाहर जाता है तो अम्पायर उसे डेड बॉल घोषित करेगा, जिस गेंद पर बल्लेबाज पिच से बाहर जाने को मजबूर होगा उसे नो बॉल करार दिया जायेगा।
* गेंदबाज के दौड़ना प्रारम्भ करने पर यदि किसी फिल्डर द्वारा किसी भी तरह का अनुचित ब्यवहार किया जाता है तो डेड बॉल मानी जाएगी व बैटिंग टीम को अतिरिक्त 5 रन दिए जायेंगे।
* नॉन स्ट्राइकर के रन आउट को "रन आउट फ्रॉम अनफेयर प्ले " से रन आउट ही कहा जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें