अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड : 'कुमार विश्वास' ने दी उत्तराखण्ड सरकार को सलाह! Kumar Vishwas। Ankita Bhandari Case। Uttarakhand। Vanantra Resort Rishikesh।
इन दिनों पूरे देश में अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड पर राजनीति गरमाई हुयी है, अब उत्तराखण्ड के साथ - साथ देश भर के लोग की इस हत्याकाण्ड पर अपनी राय एवं सलाह सोशियल के माध्यम से रख रहे हैं। जहाँ एक ओर इन दिनों कांग्रेस पार्टी की पदयात्रा देश के कोने कोने में घूम रही है और कांग्रेस पार्टी के बड़े राष्ट्रीय नेता भी अपनी ओर से इस पुरे प्रकरण पर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इस पूरे मुद्दे पर नयी बहस शुरू कर दी है, जिस पर उन्हें समर्थन व निंदा दोनों तरह की प्रतिक्रिया मिल रही हैं। बात अलग है कि कुमार विश्वास जब भी बोलते हैं बड़ा सोच समझ कर बोलते हैं जिस कारण उनकी बातों का समर्थन करने वालों कि संख्या अकसर ज्यादा होती है।
दरअसल इस बार उन्होंने अपनी सोशियल मीडिया पोस्ट के जरिये जनता एवं सरकार के सम्मुख अंकिता हत्याकांड पर उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अंकिता के परिजनों को मुहावजे के रूप में आम जनमानस के पैसे दिए जाने पर आपत्ति दर्ज की है और सलाह दी है कि क्यों न इस हत्याकाण्ड को अंजाम देने वालों की संपत्ति को ही नीलाम कर उससे मिलने वाली पूरी धनराशि को अंकिता के परिजनों को सौंप दिया जाय। क्योंकि किसी के कुकर्मो का हर्जाना आम जनता क्यों भरे। अपनी सोशियल मीडिया पोस्ट के जरिये उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि -
" पर क्यूँ ? सत्ता के अहंकार में डूबे उस नीच दुर्योधन के कुकर्मों का मुआवज़ा टैक्स-पेयर के पैसे से क्यूँ दिया जाएगा ? उस नराधम के रिसोर्ट और सम्पत्तियों की नीलामी करके इस बिटिया के परिजनों को सारा धन क्यूँ न दिया जाए ? अनाचार-व्यभिचार करें पॉलिटिकल परिवार के संरक्षण में पले बेलगाम लड़के और भरे जनता ? गद्दी पर बैठे हुए हर धृतराष्ट्र को यह सदैव याद रखना चाहिए कि जिन राजवंशों के दुर्योधन भरी राज्यसभा में अपनी बेटियों, बहनों और कुलवधुओं का अपमान करते हैं वे कितने भी वैभवशाली हस्तिनापुर हों समय का महाभारत अंततः उन्हें विनाश के मलबे में तब्दील कर ही देता है।"
Really right thoughts thx very much sir
जवाब देंहटाएं