उत्तराखण्ड : काशीपुर निवासी स्टोन क्रशर स्वामी महल सिंह की हत्या के 03 साज़िशकर्ता गिरफ्तार। Digital Patr
विगत दिनों में हुई काशीपुर निवासी स्टोन क्रशर स्वामी महल सिंह की हत्या के 03 साज़िशकर्ताओं को उत्तराखण्ड पुलिस ने देर रात्रि हुई मुठभेड़ के बाद एक अदद पिस्टल, 08 जिन्दा तथा पुलिस पार्टी पर फायर किये 02 खोखा राउण्ड कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम को DIG Kumaun Range श्री नीलेश आनंद भरणे ने दिया 50 हजार का ईनाम।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि वह वर्ष 2015 से 2020 तक एकता स्टोन क्रेशर पर बतौर मुंशी का कार्य करता था। स्टोन क्रेशर में महल सिंह, सुखवंत सिंह व उसका भाई हरजीत सिंह उर्फ काले व जगप्रीत सिंह पार्टनर थे। करीब 2 वर्ष अजीत काले महल सिंह वह सतवंत सिंह के बीच आपस में पार्टनरशिप को लेकर विवाद रहने लगा। इसी के चलते इन तीनों व्यक्तियों ने महल सिंह को ठिकाने लगाने के लिए बाहर से दो शूटरों को बुलवाया और महल सिंह की हत्या करवा दी।
फरार दोनों शूटरों की गिरफतारी हेतु टीमें गैर राज्य भेजी जा चुकी हैं, जिनकी जल्द ही गिरफतारी की जायेगी। इस घटना में इण्टरनेशनल गिरोह के सम्मिलित होने की भूमिका की भी जाँच की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें