देहरादून : मैराथन में राष्ट्रीय एकता और जिंदगी के लिए दौड़ लगाएंगे 15 देश, 24 राज्यों के 15 हजार लोग। DEHRADUN MARATHON 2022।
हंस देहरादून मैराथन में राष्ट्रीय एकता और जिंदगी के लिए दौड़ लगाएंगे 15 देशों और 24 राज्यों के 15 हजार लोग
श्री अशोक कुमार IPS, DGP उत्तराखण्ड ने बताया की देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती "राष्ट्रीय एकता दिवस" के उपलक्ष्य में माननीय प्रधानमंत्री जी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता और माननीय मुख्यमंत्री जी के देवभूमि को 2025 तक नशामुक्त करने की मुहिम के साथ Run For Unity व Run Against Drugs थीम पर इस वर्ष दिनांक 30 अक्टूबर, 2022 को हंस फाउण्डेशन देहरादून मेराथन आयोजित की जा रही है।
हंस फाउण्डेशन देहरादून मैराथन में अभी तक 15 देशों के 112 विदेशी एथलीटों (Afghanistan- 6, United Kingdom- 8, Belize- 1, United States- 5, Peru- 1, Andorra- 1, Nepal- 77, Dominican Republic- 1, Algeria- 1, South Sudan- 1, Somalia- 2, Ethiopia- 1, Malawi- 2, Liberia- 3, Japan- 2) ने रजिस्ट्रेशन कराया है। साथ ही 24 राज्यों एवं 04 केन्द्र शासित प्रदेशों (Uttar Pradesh, Haryana, Rajasthan, Odisha, Bihar, Gujarat, Punjab, Maharashtra, Madhya Pradesh, Karnataka, Andhra Pradesh, West Bengal, Assam, New Delhi, Chandigarh, Jammu and Kashmir) के लगभग 15 हजार लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया है।
21 किमी में कुल 3255 (3027 पुरूष व 228 महिला), 10 किमी में कुल 5100 (4351 पुरूष व 749 महिला) प्रतिभागियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है। मैराथन के साथ ही Theme Awareness हेतु आयोजित 03 KM की Fun Run भी आयोजित की जा रही है। मैराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को पुलिस लाइन रेसकोर्स देहरादून में प्रातः 10ः30 बजे से सायं 06ः00 बजे तक BIB नम्बर वितरित किये जायेंगे।
हाफ मैराथन में विभिन्न श्रेणियों में विजेता प्रतिभागियों को 10 लाख रुपये और Consolation पुरस्कार दिये जायेंगे। इसके साथ ही 21 किमी एवं 10 किमी में सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क टाईमिंग चिप दी जाएगी। 21 किमी फिनिश करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को और 10 किमी में टॉप 10 प्रतिभागियों को फिनिशर मैडल प्रदान किए जायेंगे।
माननीय मुख्यामंत्री उत्तराखण्ड धामी जी द्वारा समय 07ः35 बजे मैराथन को फ्लैग ऑफ किया जायेगा। इस दौरान हंस फाउंडेशन की संस्थापिका माता मंगला जी भी उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कैलाश खैर एवं युवा रैपर गौरव मनकोटी VOID द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
21 किमी हाफ मैराथन पुलिस लाइन रेसकोर्स से प्रारम्भ होकर ई0सी0 रोड़, राजपुर रोड़, कैनाल रोड़, काठ बंगला होते हुये वापस आयोजन स्थल पर सम्पन्न होगी तथा 10 किमी दौड़ पुलिस लाइन रेसकोर्स से प्रारम्भ होकर ई0सी0 रोड़, सर्वे चौक, राजपुर रोड़, ग्रेट वेल्यू होते हुये वापस आयोजन स्थल पर सम्पन्न होगी। प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे समय प्रातः 06ः00 बजे तक पुलिस लाइन, रेसकोर्स, देहरादून में अपना आगमन कर लें। प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा मैराथन रूट पर व्यापार मंडल एवं स्वयं सेवकों के सहयोग से वाटर पॉइंट्स एवं फिजियोथेरेपी पॉइंट्स की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही रास्ते में मोबाइल एम्बुलेंस भी तैनात रहेंगी। 50 से अधिक एसडीआरएफ के जवानों को भी मैराथन रूट में तैनात किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें