उत्तराखण्ड : कैबिनेट मन्त्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश, 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज!। Saurabh Bahuna। uttarakhand Police।cabinet minister uttarakhand saurabh bahuguna।
कहते हैं गुनाह करने की सजा होती है गुनाह सोचने की नहीं। लेकिन जब मामला प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्य व कैबिनेट मन्त्री की हत्या की साजिश का हो तो पुलिस तुरंत एक्शन भी लेती है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करती है।
उधम सिंह नगर पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी साजिश हुई नाकाम हुई है, दरअसल कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के जीवन को क्षति पहुँचाने अथवा हत्या का षडयंत्र रचने वाले 4 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। एवं आरोपियों से 2 लाख 70 हज़ार रुपए भी बरामद किये गए हैं ।
दिनांक 09.10.2022 को वादी उमाशंकर द्विवेदी निवासी सितारगंज ऊधम सिंह नगर द्वारा थाना सितारगंज पर उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री के जीवन को क्षति पहुँचाने का षडयंत्र रचने का आरोप लगाते हुए 1- हीरा सिंह 2- सतनाम सिंह उर्फ सत्ता 3- हरभजन सिंह 4- मौ0 अजीज उर्फ गुड्डू के विरूद्ध नामजद तहरीर दी गयी। उक्त मामले में सितारगंज पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल हीरा सिंह पुत्र चम्बाराम निवासी कोटाफार्म सितारगंज पूर्व में गेहूं चोरी के मामले में जेल गया था एवं खनन के कार्यों में भी संलिप्त पाया गया था। हिरा सिंह चोरी मामले में जेल जाने की वजह उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मन्त्री सौरभ बहुगुणा को मानता है एवं मन्त्री से इस बात की दुश्मनी रख बदला लेना चाहता है। हिरा सिंह जेल में रहते हुवे कुछ अन्य लोगों से मिला और मन्त्री जी की हत्या की साजिश बनाने लगा। जिसकी सूचना मन्त्री जी के किसी शुभ चिंतक द्वारा मन्त्री जी को दी गई, तत्काल मन्त्री जी द्वारा पूरे प्रकरण की जानकारी मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर धामी को दी गई, जिस कारण तुरंत ही आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
बरामदगीः–
(क) — अभि0 अजीज उर्फ गुड्डू के कब्जे से 2.70 लाख रूपये
(ख) - अभि0 हीरा सिंह से 01 स्विफ्ट कार सं0 यूके 04एम से 8600 रुपये बरामद किए गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें