फिल्म जगत : विवादों के घेरे में 'आदिपुरुष', रामायण के मूल स्वरुप से छेड़ - छाड़ का आरोप!।adipurush movie। prabhash। ramayan। ramcharitmanas। south movie। saif ali khan। boycott adipurush
रामायण पर आधारित, डारेक्टर ओम राउत निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' के टीजर रिलीज होते ही फिल्म विवादों में घिर चुकी है। फिल्म के किरदारों की वेशभूषा को लेकर तमाम हिन्दू संगठनों द्वारा फिल्म का विरोध दर्ज किया गया है। बता दें कि विगत 2 अक्टुबर को अयोध्या में फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज किया गया था। जिसमें 'बाहुबली' फेम स्टार 'प्रभास' ने भगवान राम, सैफ अली खान ने रावण, व कृति सेनन सीता के किरदार में नजर आयी। टीजर रिलीज होते ही फिल्म में किरदारों के लुक को रामायण के हिसाब से न बनाकर बल्कि मूल स्वरुप से छेड़ करने को लेकर विभिन्न संघटनों द्वारा फिल्म का बहिष्कार किया गया है। वहीं दूसरी ओर देश के कुछ बड़े नेता, मंत्री भी विरोध हेतु मैदान में उतरे हैं। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आदिपुरुष फिल्म के टीजर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे कहा कि "सनातन धर्म में किसी को भी बदलाव करने की अनुमति नहीं है।" साथ ही उन्होंने रावण के रूप में सैफ अली खान के लुक पर भी आपत्ति जताई है।
यह भी पढ़ें - https://digitalpatr.blogspot.com/2022/10/180-sports-indonasia-football.html
अगर बात करें आदिपुरुष फिल्म के किरदारों के लुक के विरोध में तो सबसे ज्यादा विवाद रावण के रूप में सैफ अली खान के लुक का हुवा है, दर्शकों द्वारा उनके लुक को मुगलिया लुक से मेल खाने की बात कही गई है, वहीं दर्शकों के बीच हनुमान के लुक को लेकर भी चर्चा बनी है। इसके अतिरिक्त सीता के किरदार में एक्ट्रेस का स्लीव लेस मोडर्न कपड़े पहनने को लेकर भी फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
मध्य प्रदेश सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी फिल्म में भगवान हनुमान के पहनावे में चमड़े के वस्त्रों पर अपनी नाराजगी दिखाई है। तमाम विरोध के अलावा सोशियल मीडिया पर भी फिल्म रिलीज होने से पहले आदिपुरुष फिल्म का जमकर बॉयकाट ट्रेंड किया जा रहा है। फिल्म जनवरी 2023 में रिलीज होनी है। वहीं विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने फिल्म के टीजर में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान व रावण के किरदारों के फिल्माकन के तरीके पर आपत्ति जताते हुवे विरोध किया है, और फिल्म को सिनेमा घरों में रिलीज न होने देने की चेतावनी दी है।
अब देखना होगा तमाम विरोध देखते हुवे फिल्म निर्माता हिन्दू व हिन्दू संघठनों या सनातन धर्म के प्रति आस्था रखने वालों की भावना समझते हुवे फिल्म किरदारों की वेश भूषा में सुधार करते हैं या फिर ज्यों का त्यों फिल्म के विरोध के बावजूद भी फिल्म को सिनेमा घरों में रिलीज करते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें