रुद्रप्रयाग : पुलिस की सक्रियता से साइबर ठगी के शिकार हुए अध्यापक के पॉच लाख रुपये कराये गये वापस। CYBER CRIME। RUDRAPRAYAG POLICE।
साइबर ठगी दिनोदिन पहाड़ों की ओर अपने पांव पसार रही है, और लोगों में इसके प्रति पूरी जागरूकता न होने के कारण कई लोग अपनी जीवन भर की जमा पूंजी तक किसी अनजान लिंक पर क्लिक करके गँवा देते हैं, और जो लोग समय पर अपने साथ हुई धोकाधड़ी को लोकलाज का डर छोड़ पुलिस अथवा साइबर सेल में शिकायत करते हैं अधिकतर उन लोगों की धनराशि भी वापस आ जाती है। इसी का ताजा उदाहरण रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्तमुनी थाने से आया है जहाँ शिकायतकर्ता श्री लक्ष्मी दत्त भट्ट निवासी ग्राम कण्डारा, अगस्तमुनि (हाल प्रधानाचार्य रा0इ0का0 बसुकेदार) द्वारा अवगत कराया गया कि उनको दिनांक 18.10.2022 को उनको एस0एम0एस0 प्राप्त हुआ था जिसमें कि उनके योनो एप को 24 घंटे के अन्दर केवाईसी अपडेट किये जाने हेतु लिंक दिया गया। इनके द्वारा इस लिंक पर क्लिक किया गया।
जिस पर इनको योनो एप के जैसे रजिस्ट्रेशन करने का पेज खुला। जिस पर इनके द्वारा अपने मोबाइल नम्बर खाते एवं कार्ड से सम्बन्धित जानकारी डाली गयी जिसके तुरन्त बाद इनको एक कॉल आयी एवं अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने इनको एस0बी0आई का कार्मिक बताकर व झांसा देकर अलग-अलग बार ओ0टी0पी0 मांगा गया। साथ ही इनको जो भी मैसेज आये थे, डिलीट करने को बताया गया। इस बीच इनके खाते से 500000/- रुपये की धनराशि कट गयी।
अब जब तक ये कुछ समझ पाते साइबर ठग अपने काम को अंजाम दे चुके थे। इनके द्वारा इस सम्बन्ध में आनन फानन में नजदीकी पुलिस थाना अगस्त्यमुनि पर शिकायत की गयी। जिस पर इनकी शिकायत को साइबर सैल को फारवर्ड कर आवश्यक सहायता की गयी। साईबर सैल द्वारा सम्बन्धित वॉलेट एवं मर्जेन्ट से पत्राचार कर शिकायतकर्ता के 500000/- रुपये रिंफड करा दिये गये हैं।
इनके द्वारा पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा किये गये सहयोग का आभार प्रकट किया गया है, साथ ही अन्य लोगों से भी साइबर अपराध से बचने की अपील की गयी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें