देवप्रयाग : नहाते हुवे फिसला पैर, गंगा में बहा तीर्थयात्री! Devprayag। Kedarnath। Badrinath। Chardham Yatra। Panch prayag
तीर्थयात्री का देवप्रयाग संगम स्थल पर नहाने के लिए जाना उसकी मौत का कारण बन गया। जानकारी के मुताबिक बाबू कॉलोनी पाटियाला निवासी विजय कुमार केदारनाथ से दर्शन कर ऋषिकेश की ओर जाते हुवे देवप्रयाग में गंगा स्नान के लिए रुके, नहाते हुवे अचानक पैर फिसलने के कारण यात्री गंगा की तेज बहाव वाली लहरों की चपेट में आ गया और लहरों के साथ बहकर गायब हो गया।
देवप्रयाग थाना प्रभारी देवराज सिंह ने बताया कि पुलिस, जलपुलिस एवं एसडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन अभी तक तीर्थ यात्री का कुछ भी पता नहीं चल पर रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि हर वर्ष चारधाम जाने वाले तीर्थयात्री अकसर भागीरथी - अलकनंदा संगम स्थल पर गंगा में स्नान हेतु रुकते हैं, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने के कारण हर वर्ष कई लोग तेज बहाव की चपेट में आने से जिंदगी खो देते हैं। बताते चलें कि देवप्रयाग पंच प्रयागों में प्रमुख स्थान रखता है और इसी स्थान पर गंगोत्री से आने वाली भागीरथी व बद्रीनाथ से आने वाली अलकनंदा नदी मिलकर संगम बनाती हैं एवं यहीं से दोनों नदियाँ मिलकर गंगा का निर्माण करती हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें