फाटा : युवक द्वारा मुख्यमंत्री को दी गई इच्छा मृत्यु की सूचना, पत्र वाइरल! Phata। rudraprayag। kedarnath।
फाटा / रुद्रप्रयाग
इन दिनों सोशियल मीडिया पर एक पत्र खूब वाइरल हो रहा है जिसमे अजब गजब मामला प्रकाश में आया है। एक युवा द्वारा मुख्यमंत्री धामी को इच्छा मृत्यु की सूचना पत्र के माध्यम से दी गई है। युवा द्वारा पत्र अपने सोशियल मीडिआ अकाउंट पर भी सार्वजनिक किया गया है। और पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को अपनी इच्छा मृत्यु की सूचना दी गई है।
दरअसल मामला रुद्रप्रयाग जनपद के फाटा क्षेत्र में मैखंडा गाँव से सामने आया है जहाँ के स्थानीय युवा राकेश अनवाल द्वार अपने फेसबुक अकॉउंट पर एक पत्र की फोटो सार्वजनिक की गई है। पत्र पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के नाम लिखा गया है और पत्र में 4-10-2022 को इच्छा मृत्यु की सूचना दी गई है। प्रार्थी द्वारा पत्र में अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों पर कई वर्षो से अन्याय व अनैतिक कार्यों का आरोप लगाया गया है जिसकी शिकायत दर्ज करने पर भी कार्यवाही न होने की बात की गई है। प्रार्थी ने परिवार के साथ प्रशासन पर भी अन्याय का आरोप लगाया है। पत्र के माध्यम से प्रार्थी ने चेतावनी दी है की यदि शिकायत पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो वे खुदखुशी कर लेंगे। पत्र में शिकायत कर्ता द्वारा अपनी आखिरी इच्छा ब्यक्त करते हुवे कहा गया है कि मृत्यु के बाद उनके शरीर को उनके परिवार अथवा परिजनों को न सौंप कर प्रशासन खुद हिन्दू रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें