प्रधानमंत्री मोदी पहुँचे कारगिल, सेना के साथ मनाई दिवाली। PM NARENDRA MODI IN CARGIL। DIWALI 2022। INDIAN ARMY

               प्रधानमंत्री मोदी दीपावली के अवसर पर आज सुबह कारगिल पहुँचे जहाँ उन्होंनें सेना के जवानों के साथ दिवाली का त्यौहार मिठाइयाँ बांटकर धूम धाम से मनाया। प्रधानमंत्री मोदी नें सेना की एक टुकड़ी को भी सम्बोधित किया साथ ही सेना के कुछ नए शस्त्रों का भी प्रधानमंत्री नें अवलोकन किया। सेना के जवानों नें भी पूरे जोश के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया एवं प्रधानमंत्री के सम्मुख बैंड की धुनों के साथ कुछ देशभक्ति गीत गुनगुनाये, जिनपर अपनी तालियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी नें सेना का खूब साथ दिया। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अकसर हर साल दिवाली के अवसर पर सेना की हौंसला अफजाई हेतु सेना के बीच ही होते हैं।

             साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दीपावली के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने यह भी कामना की कि प्रकाश का यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा  “आप सभी को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं। दीपावली का संबंध प्रकाश और आभा से है। यह पावन पर्व हम सभी के जीवन में खुशी और कल्याण की भावना को आगे बढ़ाए। मुझे आशा है कि अपने परिजनों और दोस्तों के साथ यह आपकी एक शानदार दीपावली होगी।”




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फाटा : NH की लापरवाही से दहशत में ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध।

फाटा /रुद्रप्रयाग : 21 अगस्त से होगा माँ डॉल्या देवी देवरा यात्रा का आगाज।

हरिद्वार : कलयुगी माँ नें 8 लाख में बेच डाला अपना ही बच्चा। डिजिटल पत्र। digitalpatr।