फाटा/रुद्रप्रयाग : 1 दिसंबर से शुरू होगा खाट गाँव में क्रिकेट का महाकुंभ, विजेता को मिलेंगे ₹1लाख। डिजिटल पत्र।

* रुद्रप्रयाग जनपद के खाट (फाटा ) में 1 दिसंबर से भब्य क्रिकेट टूर्नामेंट होगा शुरू।
* विजेता टीम को मिलेगी ₹ 1 लाख  की धनराशि के साथ ट्रॉफी।
* उपविजेता टीम को मिलेगी ₹41 हजार की धनराशि के साथ ट्रॉफी।
* 30 नवम्बर रहेगी प्रवेश शुल्क जमा की अंतिम तिथि।
* रेड सोइल से तैयार होगी खास पिच।


          फाटा / रुद्रप्रयाग : यूँ तो पूरे भारत में क्रिकेट सर्वाधिक लोकप्रिय खेल माना जाता है लेकिन पहाड़ के सीढ़ीनुमा खेतों में विपरीत परिस्थितियाँ होने के बावजूद भी इस लोकप्रिय खेल का सफल आयोजन करना ही एक बढ़ी बात होती है। और जब खेतों में खेल के अनुकूल पिच एवं खेल के अनुरूप बेहतर ब्यावस्थाएं देने की बात हो तो कहीं न कहीं सम्पूर्ण केदारघाटी में खाट (फाटा) गाँव का नाम सर्वोपरि ही रहता है।
       विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी कुर्मान्चल स्पोर्ट्स क्लब खाट (फाटा) द्वारा नारायण क्रिकेट स्टेडियम में भब्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे विगत वर्षों की इनाम धनराशि को बढाकर विजेता टीम को 1लाख एवं उपविजेता टीम को 41 हजार की इनाम धनराशि कमेटी द्वारा तय की गई है। पूर्व वर्षों की भाँति इस वर्ष भी टूर्नामेंट का आयोजन नारायण स्टेडियम खाट (फाटा) में किया जा रहा है। विजेता व उपविजेता टीम की इनाम धनराशि के साथ सुन्दर ट्रॉफियाँ भी दी जाएंगी। इसके साथ ही अन्य कई पुरस्कार भी इस पूरे टूर्नामेंट में दिए जायेंगे।
            कुर्मान्चल क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष श्री जमुना प्रसाद जी ने कहा कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी टूर्नामेंट का भब्य आयोजन किया जायेगा, बल्कि इस वर्ष इनाम राशि बढ़ाने के साथ-साथ टूर्नामेंट की हर ब्यवस्था में पिछले वर्षों से बेहतर प्रयास किये जायेंगे। वहीं पिच क्युरेटर पप्पू तिवारी ने बताया कि इस बार रेड सोइल से मैन पिच को तैयार किया गया है, जिसमे गेंदबाज व बल्लेबाज दोनों को मदद मिल सकती है। साथ ही उन्होंने बताया कि पिच के दोनों एन्ड से बल्लेबाजी की जाएगी एवं मैन पिच को नुकसान से बचाने के लिए एक प्रैक्टिस पिच भी तैयार की जाएगी।
           टूर्नामेंट को और बेहतर बनाने हेतु एवं स्टेडियम को खेल हेतु तैयार करने में कमेटी के उपाध्यक्ष लोकेश चन्द्र, सचिव प्रमोद तिवारी, कोषाध्यक्ष बंसी प्रसाद, पप्पू तिवारी, संजय तिवारी, प्रदीप तिवारी, अंकित तिवारी, सुभाष तिवारी, नितिन तिवारी, अमित तिवारी, राहुल तिवारी, विवेक तिवारी, प्रेम प्रकाश आदि गणमान्य ब्यक्ति मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फाटा : NH की लापरवाही से दहशत में ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध।

फाटा /रुद्रप्रयाग : 21 अगस्त से होगा माँ डॉल्या देवी देवरा यात्रा का आगाज।

हरिद्वार : कलयुगी माँ नें 8 लाख में बेच डाला अपना ही बच्चा। डिजिटल पत्र। digitalpatr।