हरिद्वार : वेयरहाउस चोरी मामले से उठा पर्दा,करीब ₹10 लाख की नगदी बरामद, दो दबोचे। DIGITAL PATR।

ट्रांसपोर्ट कंपनी के लाखों के वेयरहाउस चोरी मामले से रानीपुर पुलिस ने उठाया पर्दा, CIU हरिद्वार की भी रही अहम भूमिका 
♦️शातिरों ने दीपावली की छुट्टी का उठाया था फायदा, 
♦️चोरी की करीब ₹ 10,00,000 लाख की नगदी बरामद, दो दबोचे
                  घटनाक्रम कोतवाली रानीपुर के सलेमपुर क्षेत्र का है जहां दीपावली में कर्मचारियों की छुट्टी के चलते खाली पड़े इंटेक्स ट्रांसपोर्ट कंपनी के वेयरहाउस का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने अंदर रखी तिजोरी से लाखों रुपए की नगदी और CCTV कैमरे का DVR चोरी कर लिया। 
                 कंपनी मैनेजर की शिकायत पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर SHO रमेश तनवार के कुशल नेतृत्व एवं SI रणजीत तोमर की अगुवाई में CIU हरिद्वार के सहयोग से बेहतरीन वर्कआउट करते हुए डेंसो चौक के नजदीक स्थित मनचंदा धर्मकांटे के कर्मचारी कृष्ण कुमार यादव निवासी टांडा, अंबेडकर नगर उ0प्र0 व शहज़ाद निवासी चरथावल मुज्जफरनगर उ0प्र0  को दबोच कर उनकी निशांदेही पर चोरी की गई करीब दस लाख रुपए की नगदी व DVR बरामद की। 
                दोनों गिरफ्तार अभियुक्त मनचंदा धर्म कांटे के ऑफिस के पीछे बने कमरे में रहते थे जिस वजह से उन्हे बगल में स्थित गोदाम वेयरहाउस के लेनदेन की अच्छी जानकारी थी। दोनों ने बेहद शातिराना अंदाज में पहले नोटों की गड्डियों को कट्टे में भर चारों तरफ कैमरे होने की वजह से कट्टे को छत से झाड़ी वाले प्लाट में फेंका और फिर वेयरहाउस के ऑफिस से DVR भी निकाल ली ताकि पकड़े न जाएं लेकिन हरिद्वार पुलिस ने उनकी सभी चालाकियों को नाकाम करते हुए लगभग 10 लाख चोरी की नगदी भी बरामद कर ली।
               चौकी इंचार्ज गैस प्लांट अशोक सिरस्वाल द्वारा पुलिस टीम के साथ मिलकर इस महत्वपूर्ण मामले के खुलासे में बेहद अहम भूमिका निभाई। जिस कारण इतनी बड़ी रिकवरी होने व अभियुक्तों के पकड़े जाने पर स्थानीय लोगों द्वारा रानीपुर पुलिस की सराहना की गई। 

  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फाटा : NH की लापरवाही से दहशत में ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध।

फाटा /रुद्रप्रयाग : 21 अगस्त से होगा माँ डॉल्या देवी देवरा यात्रा का आगाज।

हरिद्वार : कलयुगी माँ नें 8 लाख में बेच डाला अपना ही बच्चा। डिजिटल पत्र। digitalpatr।