हरिद्वार : श्री अजय सिंह बने जनपद हरिद्वार के नए कप्तान, ग्रहण किया पदभार। DIGITAL PATR। डिजिटल पत्र।
सर्वप्रथम मां गंगा से आशीर्वाद लेकर IPS अजय सिंह द्वारा जनपद हरिद्वार के "नए पुलिस कप्तान" के रूप में चार्ज ग्रहण किया गया। पदभार ग्रहण करने उपरांत महोदय द्वारा निम्न तीन बिंदुओं को अपनी प्राथमिकताओं में सर्वोपरि बताते हुए उपस्थित स्टाफ से "एक टीम के रूप में कार्य करने की इच्छा जताई"
1) कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना
2) पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग
3) संगठित अपराध पर ठोस कार्रवाई
वहीं दिनांक 06.09.2021 से जनपद के पुलिस कप्तान की भूमिका का बाखूबी निर्वहन कर रहे D.I.G./S.S.P. डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत को शासन द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार की नई जिम्मेदारी दी गई है। डॉ0 रावत विगत 30.10.2022 से हैदराबाद पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
विगत कुछ दिनों से जनपद के कार्यवाहक कप्तान का कार्य देख रहे IPS हिमांशु वर्मा को S.P. बागेश्वर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है जबकि S.P. ग्रामीण प्रमेन्द्र डोबाल की जनप्रिय छवि को देखते हुए जनपद चमोली के कप्तान की बागडोर सौंपी गई है साथ ही आज जनपद में SP देहात के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह द्वारा भी "नव पदभार" ग्रहण किया गया।
SSP S.T.F. की भूमिका में अपनी बेहतरीन कार्यशैली से अब तक पूरे देश भर में सुर्खियां बटोर चुके IPS अजय सिंह द्वारा हरिद्वार के नए कप्तान के रूप में चार्ज ग्रहण कर सहज भाव में ऑफिस स्टाफ से परिचय प्राप्त करते हुए अपनी प्राथमिकताओं से उनको अवगत कराया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें