लड़की के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार। डिजिटल पत्र। digitalpatr।

फर्जी इंस्टाग्राम आई0डी0 बनाकर युवती व उसके पति को गाली गलौच व आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने दिया 41 (क) CrPC का नोटिस, अभियुक्त का मोबाइल फोन किया जब्त।

       दिनाँक- 22.12.2022 को एक युवती द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक लड़की के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आई0डी0 बनाकर युवती व उसके पति को गंदी गालिया करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध IT Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, श्री मोहन चन्द्र पाण्डे द्वारा विवेचना के दौरान साइबर सैल की मदद से सुरागरसी- पतारसी करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त, गिरीश चन्द्र पुजारी पुत्र श्री चन्द्रशेखर पुजारी, निवासी- ग्राम अमखेड़ा थाना चोरगलिया हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र- 32 वर्ष को आज दिनांक- 04.01.2023 को कोतवाली पिथौरागढ़ बुलाकर पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। अभियुक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए धारा- 41 (क) CrPC का नोटिस तामील कराया गया तथा उसके मोबाइल फोन को कब्जे में लिया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय/ पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फाटा : NH की लापरवाही से दहशत में ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध।

फाटा /रुद्रप्रयाग : 21 अगस्त से होगा माँ डॉल्या देवी देवरा यात्रा का आगाज।

हरिद्वार : कलयुगी माँ नें 8 लाख में बेच डाला अपना ही बच्चा। डिजिटल पत्र। digitalpatr।