हरिद्वार : कलयुगी माँ नें 8 लाख में बेच डाला अपना ही बच्चा। डिजिटल पत्र। digitalpatr।
कनखल क्षेत्र से अजब-गजब मामला प्रकाश में आया है जहाँ महज 8 लाख रुपए के लिए एक माँ नें अपने ही 3 माह के नवजात शिशु को बेच डाला। दरअसल मामला दिनांक 09/02/23 को थाना कनखल क्षेत्रांतर्गत बच्चे की खरीद फरोख्त का है जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना कनखल पुलिस द्वारा फुटबॉल ग्राउंड राम विहार कनखल से 04 आरोपियों को ₹5 लाख रुपए सहित दबोचा।
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि शादी को 10 वर्ष हो गए है और मेरी एक बेटी है और मेरी पत्नी एक लडका चाहती है। जिस पर सौदा करने के लिए बतौर बिचौलिया काम कर रही महिला हर्षी के कहने पर अभियुक्त द्वारा मोनिका नाम की महिला से सम्पर्क किया गया जिसका 03 माह का बच्चा है। बच्चे का सौदा 08 लाख रुपये में किया गया तथा एडवांस के तौर पर 05 लाख रुपये नगद दिये गये। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कनखल पर मु0अ0स0 54/23 धारा 370 भादवि व 80/81 जे0 जे0 एक्ट पंजीकृत किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें