उत्तराखण्ड : वाहन पर 'डाक पार्सल' लिख कर हो रही अवैध शराब की तस्करी
*डाक पार्सल लिखवाकर आसानी से कई चैक पोस्टों को पार कर आए शराब तस्कर
*40 पेटी अवैध चंडीगढ़ अंग्रेजी शराब के साथ 02 शराब तस्करों को कुंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
*4,60,000/ रु0 आंकी गई है शराब की कीमत।
*चंडीगढ़ से सस्ते दामों में लाकर पर्वतीय क्षेत्र में बेचने के लिये लाई जा रही थी शराब।
उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा जनपद में अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कुंडा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन संख्या HR 67 C- 3917 में शराब तस्कर (1)- नीरज पुत्र महिपाल ,उम्र-32 साल,निवासी ग्राम- गवाणा, थाना भैंसवाल, जिला- सोनीपत( हरियाणा) व (2) अंग्रेज सिंह पुत्र महासिंह ,उम्र- 42 साल, निवासी उपरोक्त को 40 पेटी अंग्रेजी चण्डीगढ़ मार्का अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। शराब बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कुण्डा पर FIR NO- 181/2022, धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें