UKSSSC : एक और खुलासा - रामनगर रिजार्ट में STF को मिले 10 लाख कैश के साथ महत्वपूर्ण सुराग!

     जहाँ एक ओर लाखों युवा सरकारी नौकरी के सपने देख जी जान से तैयारी में जुटे हैं वहीं कुछ लोग धनबल का गलत उपयोग कर बिना मेहनत किये शार्टकट अपना कर लाखों की डील कर सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, और कुछ लोग पैसों के लिए इन भर्तियों को ही बेचना चाहते हैं।

    

                इसी बीच UKSSSC के पेपर लीक मामले में एक और नया मोड़ आया है stf को रामनगर रिजार्ट में 10 लाख कैश के साथ कई इलेक्ट्रॉनिक सबूत हाथ लगे हैं जिन सबूतों से इस पेपर लीक प्रकरण के कई और खुलासों के साथ मास्टर माइंड का भी खुलासा होने में मदद हो सकती है। इस मामले में अब तक कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि इस पूरे प्लान के मास्टरमाइंड की तलाश अभी भी जारी है। Stf द्वारा इस प्रकरण में सम्मिलित तमाम लोगों के मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है जिस कारण इस पूरी वारदात की परत दर परत धीरे-धीरे खुल रही हैं। वहीं बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहना है कि यह पेपर लगभग कई पदों के लिए किया गया था जिसमे से करीब 500 लोगों तक पेपर बंटा है, जिसकी पूरी जाँच होनी चाहिए और इस प्रकरण में सम्मिलित बड़े से बड़े अधिकारी या नेता तक का पर्दाफास होना चाहिए। उन्होंने आयोग पर भी प्रश्नचिह्न लगाए हैं तथा तमाम पदाधिकारीयों के इस्तीफे की मांग के साथ उन पर भी जांच बिठाने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फाटा : NH की लापरवाही से दहशत में ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध।

फाटा /रुद्रप्रयाग : 21 अगस्त से होगा माँ डॉल्या देवी देवरा यात्रा का आगाज।

हरिद्वार : कलयुगी माँ नें 8 लाख में बेच डाला अपना ही बच्चा। डिजिटल पत्र। digitalpatr।