पौड़ी : बाप बना हैवान, नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म! । rape। बलात्कार।
एक ऐसी दुखद घटना जिसे लिखते हुवे खुद हमारा मन मस्तिष्क सुन्न हुवा पड़ा है और अन्दर एक अजीब सा खोखलापन जागृत हुवा है। लज्जा और क्रोध दोनों चरम सीमा में हैं लेकिन लिखना तो पड़ेगा, आज नहीं लिखा तो न जाने आगे ऐसे कितने हैवानों का दुस्साहस बढ़ेगा और ऐसी अमानवीय घटनायें समाज में निरंतर पैर पसारती रहेंगी।
दरअसल मामला पौड़ी जनपद की तहसील सतपुली के अंतर्गत एक गाँव का है जहाँ 15 वर्षीय बालिका के साथ उसके ही पिता द्वारा साथ दुष्कर्म किया गया है ।राजस्व विभाग द्वारा दुष्कर्मी पिता को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
मामला तब पकड़ में आया जब दुष्कर्म पीड़ित बालिका की अचानक तबीयत खराब होने पर उसके पिता द्वारा उसे हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल चमोली इलाज हेतु लाया गया, जँहा बालिका द्वारा अस्पताल के डाक्टरों को अपने साथ हुई अमानवीय घटना के बारे में जानकारी दी गयी! जिसका संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर राजस्व विभाग की टीम पहुंची और राजस्व उप निरीक्षक अमित नेगी द्वारा मौके पर बालिका के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया।
उप जिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि बालिका के बयानों के आधार पर मामले का संज्ञान लेते हुए धारा-376 तथा पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर दिया गया है और आरोपी पिता को जेल भेज दिया गया है ,साथ ही मामले को रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित किए जाने हेतु जिलाधिकारी पौड़ी को भेजा गया है l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें