उत्तरकाशी : गंगोत्री धाम के कपाट हुवे शीतकालीन 6 माह हेतु बंद। GANGOTRI DHAM CLOSING। CHARDHAM YATRA।
विश्व प्रसिद्ध गंगा उदगम स्थल गंगोत्री धाम के कपाट आज बुधवार को अन्नकूट पावन पर्व पर बंद किए गए । कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की उत्सव डोली यात्रा गंगोत्री धाम से शीतकालीन पड़ाव मुखबा के लिए प्रस्थान करेगी। जो आज लंका स्थित भैरव मंदिर में विश्राम के बाद बृहस्पतिवार को मुखबा गांव पहुंचेगी।
श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि विजयदशमी पर्व पर गंगोत्री धाम की कपाट बंदी का समय तय किया गया था। जिसके अनुसार गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार आज अन्नकूट पर्व पर 12ः01 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। धाम से मां गंगा की उत्सव डोली यात्रा 12ः05 बजे अपने शीतकालीन पड़ाव व मायके मुखबा (मुखीमठ) के लिए रवाना होगी। जो कि एक दिन लंका स्थित भैरव मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन मुखबा पहुंचेगी। शीतकाल के छह माह मां भगवती गंगे की उत्सव डोली मुखबा स्थित गंगा मंदिर में विराजमान रहेंगी। जहां देश-विदेश के श्रद्धालु मां गंगे के दर्शन व पूजन कर सकेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें