देहरादून : ₹15 लाख के जेवर व ₹3.5 लाख कैश के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त गिरफ्तार! CRIME IN UTTARAKHAND। UTTARAKHAND POLICE। DEHRADUN POLICE।
विगत दिनों कैबिनेट मंत्री के चचेरे भाई के डोईवाला स्थित घर में हुई लाखों की चोरी के मामले में देहरादून पुलिस ने कुछ अभियुक्तों को चोरी किये माल के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से पुलिस को चोरी किये गए जेवराज जिनकी कीमत लगभग ₹15 लाख एवं चोरी किया ₹3.5 लाख कैश बरामद किया है। जबकि वारदात में सम्मिलित चार आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं जिन पर ₹25 हजार का इनाम रखा गया है।
देहरादून एसएसपी दिलीप कुंवर ने अपनी प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि दिनांक 15 /10 /2022 को डोईवाला क्षेत्र में हुई डकैती की घटना में पुलिस कस्टडी रिमाण्ड के दौरान पूर्व मे गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना मे लूटे गये जेवरात कीमत लगभग 15 लाख रूपये बरामद तथा घटना में संलिप्त एक अन्य वांछित अभियुक्त की लूटी गयी साढ़े तीन लाख रूपये की नकदी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-
01- मौ0 रियाज पुत्र आमिर अहमद निवासी शाहबुद्दीनपुर, नियाजुपुरा कोतवाली शहर जनपद मुजफ्फरनगर, उ0प्र0 उम्र-58 वर्ष
बरामदगी : 03 लाख 50 हजार 700 रूपये नगद
पीसीआर पर लिये गये अभियुक्त का विवरण :-
तहसीम कुरैशी पुत्र वाहिद कुरैशी निवासी मौहल्ला खैल थाना कान्धला जिला शामली उ0प्र0
अभियुक्त तहसीम की निशानदेही पर बरामद माल का विवरण :-
01. 01 बडा हार सोने का व पैंडेट हीरे का,
02. 01 बडा हार सोने व सफेद धातु का व पैंडेंट हीरा जडित
03. 01 बडा कंगन सोने का
04. 01 कंगन सोने का
05. 03 जोडी कानों के कुन्डल
06. 01 टाप्स हीरा जडित
(अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रू0)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें