रुद्रप्रयाग : केदारनाथ मंदिर से पूर्व किये गए केदारनाथ स्थित भैरवनाथ मंदिर के कपाट बंद।Bhairavnath temple in Kedarnath।CHARDHAM। Kedarnath yatra।


                केदारनाथ स्थित भैरवनाथ मंदिर के कपाट आज पूरे विधि विधान के साथ शीतकालीन 6 माह हेतु केदारनाथ के मुख्य पुजारी एवं तीर्थ पुरोहितों द्वारा बंद किये गए। केदारनाथ मुख्य मंदिर से लगभग 1 कीमी की दुरी पर भैरव मंदिर स्थित है। प्राचीन मान्यता के अनुसार भैरवनाथ को केदार भूमि एवं सम्पूर्ण केदार क्षेत्र का रक्षक माना जाता है। हर साल केदारनाथ मुख्य मंदिर के कपाट बंद होने से पूर्व विशेष दिन मंगलवार अथवा शनिवार को ही भैरव मंदिर के कपाट बंद किये जाते हैं। बता दें केदारनाथ के कपाट बंद होने से पूर्व व केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद ही भैरवनाथ के कपाट खोले या बंद किये जाते हैं। प्राचीन मान्यता के अनुसार ही जब तक भैरवनाथ के कपाट नहीं खोले जाते हैं तब तक केदारनाथ मुख्य मंदिर में आरती नहीं की जाती है।
कितने श्रद्धालु पहुँचे इस वर्ष केदारनाथ व चार धाम यात्रा पर? 
                जानकारी के लिए बता दें कि इस वर्ष केदारनाथ धाम में श्रद्धांलुओं की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है अब तक अकेले केदारनाथ धाम में 15 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। जिसमे सवा लाख से अधिक श्रद्धालु हेलीकाप्टर से धाम को पहुंचे हैं। वहीं अभी तक चारों धामों में श्रद्धालुओं की इस वर्ष कुल संख्या की बात करें तो वह 42 लाख से अधिक पहुँच चुकी है
कब होंगे केदारनाथ के कपाट बंद?
                बता दे कि इस वर्ष दीपावली के बाद 27 अक्टूबर को केदारनाथ धाम के कपाट शीतकालीन 6 माह हेतु बंद कर दिए जायेंगे। अतः पूर्व की भाँति बाबा की पूजा शीतकाल में शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में होगी


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फाटा : NH की लापरवाही से दहशत में ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध।

फाटा /रुद्रप्रयाग : 21 अगस्त से होगा माँ डॉल्या देवी देवरा यात्रा का आगाज।

हरिद्वार : कलयुगी माँ नें 8 लाख में बेच डाला अपना ही बच्चा। डिजिटल पत्र। digitalpatr।