रुद्रप्रयाग : जिला पंचायत उपचुनाव में अध्यक्ष सीट पर भाजपा की अमरदेई शाह विजयी।
जिला पंचायत रुद्रप्रयाग की अध्यक्ष सीट पर तमाम उठापठक अब थमी है। जिला पंचायत रुद्रप्रयाग की अध्यक्ष सीट पर हुवे उपचुनाव में भाजपा की प्रत्याशी अमरदेई शाह को विजय प्राप्त हुई है। भाजपा की प्रत्याशी को कुल 11मत जबकि कांग्रेस की प्रत्याशी ज्योति देवी को कुल 6 मत हासिल हुवे हैं। बता दें कि रुद्रप्रयाग जनपद में कुल 18 जिला पंचायत सदस्य हैं जिनमे से इस उपचुनाव में 11भाजपा एवं 6 सदस्यों से कांग्रेस के प्रत्याशी को अपना मत दिया, जबकि एक सदस्य ने इस उपचुनाव में अपने मत का प्रयोग नहीं किया है।
बता दें कि इसी वर्ष जुलाई माह में अध्यक्ष अमरदेई शाह के खिलाफ सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जिस कारण उन्हें अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था। जिसके बाद से जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी इस कार्यभार को संभाल रहे थे। अब उपचुनाव में एक बार फिर अमरदेई शाह ने विजय प्राप्त की है। बता दें कि रुद्रप्रयाग जिला पंचायत उपचुनाव की तिथि पूर्व में को घोषित की गई थी लेकिन प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुवे चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाया गया था।
जिला पंचायत रुद्रप्रयाग उपचुनाव जीत पर रुद्रप्रयाग विधायक भरतसिंह चौधरी ने इस जीत का श्रेय भाजपा की प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को दिया है। उन्होंने कहा सदस्यों के बीच कुछ गलतफहमियां थी जो अब दूर हो चुकी हैं। वहीं उपचुनाव में भाजपा की विजयी प्रत्याशी अमरदेई शाह ने अपनी जीत का श्रेय स्थानीय विधायक समेत तमाम सदस्य व क्षेत्र की समस्त जनता को दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें