प्रधानमंत्री मोदी का केदारनाथ - बद्रीनाथ दौरा। केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास संग निर्माण कार्यों का जायजा! narendra modi in kedarnath। kedarnath-सोनप्रयाग ropeway।

             (अंकित तिवारी ) 
                                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भगवान केदारनाथ के प्रति अथाह आस्था एवं उत्तराखण्ड के प्रति उनका प्रेम जग से छुपा नहीं है। यही आस्था व प्रेम उन्हें बार - बार बाबा केदार के दर पर आने की प्रेरणा देती रहती है। यह पहली बार होगा कि जब देश के प्रधानमंत्री पद पर बैठा कोई ब्यक्ति लगातार इतनी बार केदारनाथ के दौरे पर गया हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद वे लगातार छटवीं बार केदारनाथ धाम के दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री बनने से पूर्व भी वे कई बार केदारनाथ आ चुके हैं, और अपने जीवन के कुछ महत्वपूर्ण साल बाबा केदार के दर पर गुजार चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ में कार्यक्रम 
इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21अक्टूबर को बाबा के धाम पहुँच दर्शन पूजन के साथ-साथ निर्माण कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। लेकिन इस बार वे केदारनाथ के साथ बद्रीनाथ एवं अयोध्या राम मंदिर के दौरे पर भी होंगे। पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को केदारनाथ धाम में होंगे जहाँ वे सर्वप्रथम केदारनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे उसके बाद प्रधानमंत्री शंकराचार्य समाधि स्थल के दर्शन के साथ-साथ निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे एवं सबसे महत्वपूर्ण सोनप्रयाग - केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास करेंगे।फिर मन्दाकिनी एवं सरस्वती नदी तटों पर बने आस्था पथ पर भी उनका भ्रमण कार्यक्रम रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बद्रीनाथ में कार्यक्रम 
केदारनाथ कार्यक्रम समाप्ति के बाद वे केदारनाथ हेलीपेड से ही बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे जहाँ दर्शन पूजन के बाद मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्यों का जायजा करेंगे व समीक्षा लेंगे। पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार प्रधानमंत्री मोदी बद्रीनाथ धाम के निकट माना गाँव से माना पास तक सड़क चौड़ीकरण का भी शिलान्यास करेंगे एवं रात्रि विश्राम बद्रीनाथ धाम में ही करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे विश्व की सबसे लम्बी रोपवे का शिलान्यास
केदारनाथ यात्रा को और अधिक सुगम बनाने हेतु उत्तराखण्ड सरकार की सोनप्रयाग - केदारनाथ रोपवे योजना का भी प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ दौरे के दौरान शिलान्यास करेंगें। यह रोपवे विश्व की सबसे लम्बी रोपवे होगी। जिसकी कुल लम्बाई 11.5 कीमी होगी। रोपवे की मदद से सोनप्रयाग से केदारनाथ तक की दूरी महज 25 मिनट में पूरी की जा सकेगी जिसमे पैदल मार्ग से जाने में लगभग 8 से 10 घण्टे का समय लगता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या में कार्यक्रम 
अगले दिन वे बद्रीनाथ धाम से सेना के हेलीकाप्टर द्वारा देहरादून पहुंचेंगे और फिर देहरादून से अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर व अयोध्या के दीपोत्सव में सम्मिलित होंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे से पूर्व धामी पहुँचे बद्रीनाथ 
प्रधानमंत्री मोदी की केदारनाथ - बद्रीनाथ यात्रा से पूर्व निर्माण कार्यों एवं सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लेने प्रदेश के मुखिया धामी आज सुबह बद्रीनाथ धाम पहुँचे। जहाँ उन्होंने अधिकारीयों व सुरक्षा कर्मचारियों के साथ ब्यावस्थाओं का जायजा लिया।
क्या हैं सुरक्षा ब्यवस्था?
बता दे कि केदारनाथ धाम में भी प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित दौरे से पूर्व सुरक्षा ब्यावस्थाएं बनाई जा रही हैं, केदारनाथ मंदिर परिसर के मुख्य मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेटिंग का कार्य जोरों पर चल रहा है। दौरे से जुड़े तमाम अधिकारी व नेतागण भी ब्यावस्थाएं बनाने हेतु धाम में पहुँचने लगे हैं। साथ ही बद्रीनाथ मार्ग स्थित गौचर हवाई पट्टी को भी एमरजेंसी लैंडिंग के लिए तैयार किया जा रहा है व गौचर शहर भर में भी सुरक्षा ब्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है।
कितने श्रद्धालु पहुँचे इस वर्ष केदारनाथ व चार धाम यात्रा पर? 
जानकारी के लिए बता दें कि इस वर्ष केदारनाथ धाम में श्रद्धांलुओं की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है अब तक अकेले केदारनाथ धाम में 15 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। जिसमे सवा लाख से अधिक श्रद्धालु हेलीकाप्टर से धाम को पहुंचे हैं। वहीं अभी तक चारों धामों में श्रद्धालुओं की इस वर्ष कुल संख्या की बात करें तो वह 42 लाख से अधिक पहुँच चुकी है।
कब होंगे केदारनाथ के कपाट बंद?
 बता दे कि इस वर्ष दीपावली के बाद 27 अक्टूबर को केदारनाथ धाम के कपाट शीतकालीन 6 माह हेतु बंद कर दिए जायेंगे। अतः पूर्व की भाँति बाबा की पूजा शीतकाल में शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में होगी





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फाटा : NH की लापरवाही से दहशत में ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध।

फाटा /रुद्रप्रयाग : 21 अगस्त से होगा माँ डॉल्या देवी देवरा यात्रा का आगाज।

हरिद्वार : कलयुगी माँ नें 8 लाख में बेच डाला अपना ही बच्चा। डिजिटल पत्र। digitalpatr।