टिहरी : नाबालिक का अपहरण कर्ता बिजनौर निवासी अभियुक्त गिरफ्तार। uttarakhand police। tehri police। crime uttarakhand।

                         दिनांक 04.10.2022 को वादी द्वारा चौकी छाम पर अपनी नाबालिग पुत्री के बिना बताये कहीं चले जाने के संबंध में मु0अ0सं0 02/2022 धारा 365 भादवि पंजीकृत कराया गया था प्रकरण नाबालिक लड़की से संबंधित होने के कारण विवेचना टिहरी पुलिस को हस्तांतरित की गयी।
                     उक्त प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल नाबालिग गुमशुदा की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। इस पर तत्काल तीन पुलिस टीमें गठित की गयी और गठित टीमों को नाबालिग गुमशुदा की शीध्र बरामदगी हेतु अलग अलग संभावित स्थानों में भेजा गया ।
                  गठित टीम द्वारा अपहृता को अभियुक्त सौरभ कुमार पुत्र नौभार निवासी- मौजपुर धर्मा थाना किरतपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी- राजावाला थाना सेलाकुई जनपद देहरादून  के कब्जे से बरामद किया गया। विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पोक्सो अधिनियम की धाराओं में वृद्धि कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फाटा : NH की लापरवाही से दहशत में ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध।

फाटा /रुद्रप्रयाग : 21 अगस्त से होगा माँ डॉल्या देवी देवरा यात्रा का आगाज।

हरिद्वार : कलयुगी माँ नें 8 लाख में बेच डाला अपना ही बच्चा। डिजिटल पत्र। digitalpatr।