संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रुद्रप्रयाग : कोविड को लेकर जनपद की 41 चिकित्सा इकाईयों में मॉक ड्रिल का आयोजन। डिजिटल पत्र। DIGITALPATR।

चित्र
कोविड की तैयारियों को लेकर जनपद में माधवाश्रम कोटेश्वर कोविड चिकित्सालय सहित जनपद की 41 राजकीय चिकित्सा इकाईयों में जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉक ड्रिल का आयोजन कर व्यवस्थाओं को परखा गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा मॉक ड्रिल में व्यवस्थाएं चाक चौबंद पाए जाने पर संतोष व्यक्त करने के साथ-साथ विभाग को कोविड व्यवस्थाओं को पूरी निगरानी के साथ अतिरिक्त सर्तकता बरतने को कहा है।              मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा.एच.सी.एस.मार्तोलिया ने बताया कि कोविड संक्रमण से निपटने के लिए मंगलवार को जनपद के माधवाश्रम कोविड चिकित्सालय, डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर अगस्त्यमुनि, जखोली, ऊखीमठ, गुप्तकाशी सहित 41 राजकीय चिकित्सालयों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। माधवाश्रम चिकित्सालय में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, सा.स्वा.कें. अगस्त्यमुनि में नगर पंचायत अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, प्रा.स्वा.के.ऊखीमठ में नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा व अन्य चिकित्सा इकाईयों में स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल क...

फाटा/रुद्रप्रयाग : केदारवैली रामपुर के नाम रहा इस साल का ऐतिहासिक कुर्मान्चल कप। digitalpatr। डिजिटल पत्र।

चित्र
* केदारवैली बनाम कार्तिक इलेवन के बीच हुई कुर्मान्चल कप की खिताबी भिड़ंत। * ₹ 1 लाख के साथ फाइनल विजेता ट्रॉफी ले गई केदारवैली रामपुर * उपविजेता कार्तिक 11 को मिली ₹ 41 हजार के साथ ट्रॉफी * निर्धारित 20 ओवर मे 115 के छोटे टोटल पर हुई बड़ी भिड़ंत               फाटा / रुद्रप्रयाग :  कुर्मान्चल एकादश क्रिकेट क्लब खाट (फाटा) द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला इस टूर्नामेंट की दो सशक्त टीमों केदारवैली रामपुर बनाम कार्तिक इलेवन अगस्तमुनी के बीच खेला गया, जिसमे केदार वैली की टीम ने एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में मात्र 11 रन से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज कर ₹ एक लाख के साथ ऐतिहासिक कुर्मान्चल कप अपने नाम किया। भले ही स्कोरबोर्ड पर पहले बल्लेबाजी करते हुवे केदारवैली की टीम निर्धारित 20 ओवरो में महज 17 ओवर खेल कर 114 रन ही बना पाई लेकिन छोटा टोटल होते हुवे भी गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुवे केदारवैली की टीम ने मात्र 11 रनों से एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कर फाईनल अपने नाम किया।               ...

फाटा/रुद्रप्रयाग : रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुवा कुर्मान्चल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ।

चित्र
* कुर्मान्चल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज हुवा शुभारम्भ। *मुख्य अथिति केदारनाथ प्रसाद संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवाण ने किया टूर्नामेंट का शुभारम्भ। *टूर्नामेंट के पहले मैच में मिली खाट को पहली जीत। *सुधांशु तिवारी ने खेली नाबाद 61 रन की आतिशी पारी।          कुर्मान्चल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ आज मुख्य अथिति केदारनाथ प्रसाद संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवाण जी के कर कमलों द्वारा किया गया। नारायण क्रिकेट स्टेडियम मे आयोजित भब्य क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम मैच(शो मैच )खाट बनाम फाटा के बीच खेला गया जिसमें खाट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुवे कुल दश ओवरों में सुधांशु तिवारी की आतिशी 61 रनों की पारी की बदौलत कुल 90 रन का लक्ष्य फाटा के सामने रखा। सुधांशु ने अपनी 61 रन की पारी में 5 छक्के 4 चौके लगाए। लक्ष्य का सामना करते हुवे फाटा की ओर से बल्लेबाज अनुज ने अपनी टीम को कुल 34 व आलोक ने 15 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। फाटा की टीम को मात्र 10 रनों से टूर्नामेंट के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के मैन ऑफ दि मैच सुधांशु ...