संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हरिद्वार : लोक सेवा आयोग नें पटवारी परीक्षा के नकलचियों के नाम किये सार्वजनिक! - डिजिटल पत्र। digitalpatr

चित्र
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा विगत दिनों आयोजित राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी ) की भर्ती में नकल करने वाले अभ्यर्थियों के नाम अपनी वेबसाइट के माध्यम से सार्वजनिक किये हैं, नाम के साथ उन अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक भी आयोग द्वारा साझा किये गए हैं। आयोग द्वारा विज्ञप्ति जारी करते हुवे अनुचित साधनों से परीक्षा देने का हवाला उन अभ्यार्थियों के संबंध में दिया है। पटवारी परीक्षा के साथ संयुक्त कनिष्ठ अभियंता परीक्षा 2021 में भी अनुचित तरीके से परीक्षा देने वालों के नाम सार्वजनिक किये हैं। और उन तमाम अभ्यर्थियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाने की पुष्टि की है। जानकारी के लिए बता दें कि आज ही उत्तराखण्ड सरकार द्वारा नकल विरोधी क़ानून जारी किया गया है जिसमे सजा का प्रावधान इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए स्पष्ट रूप से किया गया है।

देहरादून : लागू हुआ नकल विरोधी कानून, नकल करने व कराने वालों को मिलेगी ये सजा। - डिजिटल पत्र। digitalpatr।

चित्र
          राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh जी ने उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अध्यादेश 2023 को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही ये अध्यादेश प्रदेश में लागू हो गया है।           उत्तराखण्ड प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता एवं शुचिता को सुनिश्चित करने के लिए दिनांक 09 फरवरी, 2023 को उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अध्यादेश 2023 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अनुमोदन प्रदान करते हुए माननीय राज्यपाल की मंजूरी के लिए अग्रसारित किया था। इस अध्यादेश में दोषियों के विरूद्ध सख्त प्रावधान किए गए हैं। यदि कोई व्यक्ति, प्रिटिंग प्रेस, सेवा प्रदाता संस्था, प्रबंध तंत्र, कोचिंग संस्थान इत्यादि अनुचित साधनों में लिप्त पाया जाता है तो उसके लिए आजीवन कारावास तक की सजा तथा दस करोड़ रूपए तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। आजीवन कारावास और 10 करोड़ जुर्माना           यदि कोई व्यक्ति संगठित रूप से परीक्षा...

रुड़की :जेई/एई परीक्षा प्रश्न लीक प्रकरण में जीनियस कोचिंग संचालक गिरफ्तार - डिजिटल पत्र। digitalpatr

चित्र
           जेई/एई परीक्षा प्रकरण में S.I.T. ने की चौथी गिरफ्तारी नकल माफियाओं पर लगातार नकेल कसने के क्रम में SIT ने जे.ई./ए.ई. परीक्षा प्रश्न लीक प्रकरण में रुड़की में जीनियस कोचिंग सेंटर के संचालक विवेक कुमार को गिरफ्तार किया है।           प्रारंभिक पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह वर्तमान में रुड़की में जीनियस नाम से कोचिंग सेंटर संचालित करता है जिसमें जेई के परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी करता है । अधिक पैसे कमाने के लालच में इसके पेपर लीक करने वाले गिरोह में शामिल होकर कुछ अभ्यर्थी से पेपर देने के एवज में 19 लाख रुपए तय किए जिनसे एडवांस के तौर पर कुछ धनराशि एवम ब्लैंक चेक लिए गए । अवैध धनराशी में से कोचिंग सेन्टरों में LED आदि जिनका मुल्य करीब 8.5 लाख है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अगर मेरी कोचिंग सेंटर से ज्यादा लड़के सेलेक्ट होंगे तो मेरे कोचिंग का नाम होगा। तभी ज्यादा लड़के मेरे कोचिंग सेंटर पर आएंगे। अगर मेरे सेंटर से लड़के सेलेक्ट नहीं होते हैं तो हम परीक्षा रद्द कराने के लिए पैसा देकर धरना प्रदर...

हरिद्वार : कलयुगी माँ नें 8 लाख में बेच डाला अपना ही बच्चा। डिजिटल पत्र। digitalpatr।

चित्र
            कनखल क्षेत्र से अजब-गजब मामला प्रकाश में आया है जहाँ महज 8 लाख रुपए के लिए एक माँ नें अपने ही 3 माह के नवजात शिशु को बेच डाला। दरअसल मामला   दिनांक 09/02/23 को थाना कनखल क्षेत्रांतर्गत बच्चे की खरीद फरोख्त का है जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना कनखल पुलिस द्वारा फुटबॉल ग्राउंड राम विहार कनखल से 04 आरोपियों को ₹5 लाख रुपए सहित दबोचा।            पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि शादी को 10 वर्ष हो गए है और मेरी एक बेटी है और मेरी पत्नी एक लडका चाहती है। जिस पर सौदा करने के लिए बतौर बिचौलिया काम कर रही महिला हर्षी के कहने पर अभियुक्त द्वारा मोनिका नाम की महिला से सम्पर्क किया गया जिसका 03 माह का बच्चा है। बच्चे का सौदा 08 लाख रुपये में किया गया तथा एडवांस के तौर पर 05 लाख रुपये नगद दिये गये। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कनखल पर मु0अ0स0 54/23 धारा 370 भादवि व 80/81 जे0 जे0 एक्ट पंजीकृत किया गया। 

देहरादून : बॉबी पंवार के समर्थन में बेरोजगार संघ ने किया जौनसार के 27 गाँवो के देहरादून कूच का आह्वान! डिजिटल पत्र। digitalpatr।

चित्र
           उत्तराखण्ड भर्ती परीक्षाओं में हो रही धाँदली के विरोध एवं परीक्षाओं की सीबीआई जाँच की माँग को लेकर उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया था जिसमे उत्तराखण्ड भर से युवा राजधानी दून में एकत्र हुवे थे। जुलूस के दौरान पुलिस एवं युवाओं के बीच जमकर बबाल कटा और पुलिस द्वारा जमकर लाठीचार्ज किया गया जिसमें कई युवाओं को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को उनके अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया!          अब बेरोजगार संघ ने अपने फेसबुक अकॉउंट के जरिये जौनसार बाबर के 27 गाँवो के साथ -साथ गढ़वाल व कुमायूँ क्षेत्र का बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार एवं उनके साथियों की रिहाई को लेकर देहरादून कूच का आह्वान किया है!खासकर बॉबी पंवार की खत के 27 गाँव उनकी रिहाई को लेकर देहरादून कूच कर सकते हैं। जिसकी पूरी जिम्मेदारी बेरोजगार संघ नें सरकार के ऊपर रखी है। यह समस्त जानकारी उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ से अपने सोशियल मीडिया अकॉउंट के जरिये साझा की है। बता दें कि उत्तराखण्ड बेरो...

देहरादून : भानियावाला से ऋषिकेश मार्ग होगा 4 लेन, 1हजार करोड़ से अधिक की धनराशि जारी । digitalpatr। डिजिटल पत्र।

चित्र
                राजधानी देहरादून को पहाड़ी क्षेत्रों को जोड़ने वाला देहरादून - ऋषिकेश राजमार्ग देहरादून से भानियावाला तक फोर लेन हो चुका है, लेकिन अभी भी भानियावाला से ऋषिकेश तक मार्ग भारी ट्रैफिक के बावजूद 2 लेन ही है इसी क्रम में भारत सरकार ने भानियावाला से ऋषिकेश तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए हाइब्रिड एनुइटी मोड (एचएएम) में 1036.23 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खुद इसकी जानकारी दी। इस सड़क के फोरलेन बनने से जहां देहरादून से ऋषिकेश का सफर जाम से निजात मिलने पर आसान होगा, वहीं रानीपोखरी से ऋषिकश के बीच वन क्षेत्र में मानव-वन्यजीव के संघर्ष में भी कुछ कमी आ सकती है। परियोजना के तहत वन क्षेत्र में चार एलिफेंट कॉरिडोर बनेंगे। बता दें कि ऋषिकेश से रानिपोखरी के बीच घना वन क्षेत्र एवं हाथी बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से आये दिन वाहनों के साथ साथ वन्य जीवों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है, इस परियोजना के तहत इस वन क्षेत्र में चार एलीफैंट कोरिडोर बनने से कुछ निजात मिल सकती है।   ...

नई दिल्ली : अब हाइड्रोजन से चलेंगी बसें, प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी। डिजिटल पत्र। digitalpatr।

चित्र
प्रधानमंत्री ने भारत ऊर्जा सप्ताह के दौरान ऑयल इंडिया लिमिटेड की हाइड्रोजन बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह के दौरान छह फरवरी, 2023 को ऑयल इंडिया लिमिटेड (ऑयल) द्वारा स्वदेश में विकसित हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली ई-बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी छह फरवरी, 2023 को भारत ऊर्जा सप्ताह के दौरान स्वदेश में विकसित हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली ई-बस को झंडी दिखाकर रवाना करते हुये राष्ट्रीय हाइड्रोजन अभियान और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना के क्रम में आयल ने अपने स्टार्ट-अप कार्यक्रम (स्नेह) के तहत स्वदेश में विकसित हाइड़्रोजन ईंधन पर चलने वाली बस को विकसित किया है। यह बस बैटरी और फ्यूल सेल का मिला-जुला संस्करण है। फ्यूल सेल में हाइड्रोजन का इस्तेमाल किया जाता है, जो बिजली पैदा करता है और बिजली से चलने वाली मोटर काम करने लगती है। यह सहायक बैटरी को चार्च भी करता है तथा गति बढ़ाने और ब्रेक लगाने के दौरान बैक-अप शक्ति प्रदान करता है। फ्यूल सेल की क्षमता 60 किलोवॉट है और इसमें बिजली पैदा करने के लिये प्रोटॉन ...

देहरादून : उत्तराखण्ड रोडवेज का बढ़ा किराया, यूपी से होकर गुजरने वाली बसों का सफर हुवा महँगा। digitalpatr। डिजिटल पत्र।

चित्र
                         उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा उत्तराखण्ड के अन्य क्षेत्रों एवं बाहरी राज्यों को जाने वाली रोडवेज बसों के किराये में बढ़ोतरी की है, अब जो बसें उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेंगी उनका सफर यात्रियों को महँगा पड़ने वाला है। परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन के अनुसार उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों का किराया बढ़ने के कारण जो भी बसें उत्तर प्रदेश के क्षेत्र से होकर गुजरेंगी उन सब रुटों पर किराये में बढ़ोतरी की गई है। अब उत्तराखण्ड से अन्य राज्यों का सफर एवं देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की आदि क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश होते हुवे कुमायूँ, गढ़वाल की ओर के रुटों पर भी किराया बढ़ा है।           परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि राज्य के भीतरी मार्गों पर किराया पूर्व की भांति ही लिया जाएगा। लेकिन जो बसें यूपी के क्षेत्र से होकर नहीं निकलती हैं वह पूर्व के किराये पर ही चलेंगी। जैसे देहरादून से हरिद्वार, देहरादून से ऋषिकेश, विकासनगर, चकराता, दून से मसूरी, दून से श्रीनगर आदि...