संदेश

कोविड-19 अपडेट

चित्र
कोविड-19 अपडेट राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 199.12 करोड़  टीके लगाए जा चुके हैं भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,32,457 है सक्रिय मामलों की दर 0.30 प्रतिशत है स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.49 प्रतिशत है बीते चौबीस घंटों में 15,447 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,30,11,874 है पिछले 24 घंटों में 16,906 नए मामले सामने आए दैनिक सक्रिय मामलों की दर 3.68 प्रतिशत है साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.26 प्रतिशत है अब तक 86.77 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 4,59,302 जांच की गई

देहरादून : स्वंय को माननीय उच्चतम न्यायालय का न्यायमूर्ति बताकर लोगों से धोखाधडी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

चित्र
देहरादून पुलिस को मिली बडी सफलता, व्हट्सअप पर महानुभावों की डीपी लगाकर स्वंय को माननीय उच्चतम न्यायालय का न्यायमूर्ति  बताकर लोगों से धोखाधडी करने वाले गिरोह के दो शातिर सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।* दिनाँक: 08-07-2022 को उपनिरीक्षक दिलबर सिंह नेगी, एसटीएफ देहरादून द्वारा थाना कोतवाली पर सूचना दी कि एक साइबर गिरोह जो कि माननीय न्यायमूर्ति / महानुभावों की फोटो अपने मोबाइल की डीपी पर लगा कर भारत सरकार के मंत्रालयों एवं राज्य सरकार के मंत्रालयों एवं विभिन्न वरिष्ठ अधिकारिगणों को अपने प्रभाव में लेकर आम लोगों से काम करवाने के एवज में ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं एवं जगह-जगह लाखों रुपए लोगों से काम करवाने के एवज में ले रहे हैं। जिस पर थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 334/2022 धारा 419/420 भादवि के तहत पंजीकृत किया गया। अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ अधिकारीगणों द्वारा टीम गठित कर उक्त प्रकरण में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।  प्रकरण की जांच में प्रथम दृष्टया नोएडा एवं दिल्ली के आसपास एक ऐसे गिरोह का सक्रिय होना प्रकाश में आया जो न्याय...

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी द्वारा अवैध अतिक्रमण, एवं खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश

चित्र
             माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध अतिक्रमण, एवं खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में  अवैध अतिक्रमण, अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित कार्यवाही करते हुए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। मसूरी में उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण पर कार्यवाही के दूसरे दिन राजस्व, लोनिवि, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं नगर पालिका परिषद की संयुक्त टीम द्वारा 4-5 स्थलों में अवैध निर्माण का ध्वस्तिकरण के साथ ही संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण को चिन्हिकरण करने का कार्य गतिमान है।  जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण मुक्त किए जाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्यवाही आगे भी गतिमान रहेगी।  

घर_से_निकले_युवक_को_श्री_केदारनाथ_पुलिस_ने_उनके_परिजनों_से_मिलवाया

चित्र
दिनांक 03 जुलाई 2022 को एक युवक अपने घर से बिना बताये कहीं निकल गया था। जिस सम्बन्ध में इनके परिजनों द्वारा सम्बन्धित स्थानीय थाने पर गुमशुदगी पंजीकृत करायी गयी थी। इस दौरान ज्ञात होता है कि उक्त युवक की लोकेशन श्री केदारनाथ धाम में है, इस सूचना तथा मिले विवरण के आधार पर चौकी श्री केदारनाथ पुलिस द्वारा इस युवक की ढूंढखोज की गयी जो कि पुलिस को सकुशल श्री केदारनाथ धाम में मिल गये थे। इनसे बात करने पर ज्ञात हुआ कि ये वही हैं, जिनके सम्बन्ध में श्री केदारनाथ पुलिस के पास सूचना थी। इस बालक को समझाकर चौकी श्री केदारनाथ में रुकने की व्यवस्था करायी गयी। दिनांक 08.07.2022 को इस युवक के भाई विवेक व भूपेन्द्र के श्री केदारनाथ धाम पहुंचने पर बालक को इनके सुपुर्द किया गया व इनको चौकी श्री केदारनाथ धाम में ठहरने की व्यवस्था करायी गयी। आज इस युवक गोपेश निवासी मोहल्ला गौतमपाड़ा शहर वृन्दावन, जिला मथुरा (उम्र 18 वर्ष) एवं उनके भाईयों को श्री केदारनाथ से नीचे भेजा गया।  इनके द्वारा अत्यन्त प्रसन्न भाव से श्री केदारनाथ पुलिस (जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस) का आभार प्रकट किया गया।

प्रधानमंत्री ने श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया

चित्र
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से हुई जनहानि पर शोक व्‍यक्‍त किया है। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा: "श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से व्यथित हूँ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। श्री मनोज सिन्हा जी से बात की और स्थिति का जायजा लिया। बचाव और राहत अभियान जारी है। प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।"

हरिद्वार: मुख्यमंत्री धामी ने कावड़ मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली।

चित्र
                मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री श्री धामी ने अधिकारियों को कांवड़ मेला शुरू होने से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सकुशल कांवड़ मेला सम्पन्न कराने के लिए कांवड़ मेले से संबधित अन्य राज्यों के अधिकारियों से भी निरन्तर समन्वय बनाकर रखें। कांवड़ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत जो एडवाइजरी बनाई गई है, उसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि 14 जुलाई से 26 जुलाई 2022 तक होने वाले कांवड़ मेले में स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल, पार्किंग, स्वच्छता एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं अच्छी हों। कांवड़ मेले में जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाई जाए। कांवड़ यात्रा सुव्यवस्थित हो इसके लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए, जिसमें शासन के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं कांवड़ मेले से संबंधित जिलों ...

देहरादून: सचिवालय में डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण सम्बंधित बैठक आयोजित

चित्र
    मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में आज सचिवालय में डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण सम्बंधित बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सीएस ने पूरे प्रदेश में विशेषकर मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों के घाटी क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि शहरी विकास विभाग और स्थानीय निकायों आदि के माध्यम से लगातार फॉगिंग कराई जाए और सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को डेंगू संक्रमण के लिए ट्रेनिंग आदि की व्यवस्था कर क्षेत्रों की जिम्मेदारियां बांटी जाए। मुख्य सचिव ने होटल एवं स्कूलों के लिए स्पेशल गाइडलाइंस जारी करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अपने जनपदों में आपदा कंट्रोल रूम को एक्टिव करने और स्वच्छता पखवाड़ा मनाए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य श्रीमती राधिका झा, श्री अरविन्द सिंह ह्यांकि, श्री एच. सी. सेमवाल एवं विनोद कुमार सुमन सहित सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।