संदेश

देहरादून : बॉबी पंवार के समर्थन में बेरोजगार संघ ने किया जौनसार के 27 गाँवो के देहरादून कूच का आह्वान! डिजिटल पत्र। digitalpatr।

चित्र
           उत्तराखण्ड भर्ती परीक्षाओं में हो रही धाँदली के विरोध एवं परीक्षाओं की सीबीआई जाँच की माँग को लेकर उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया था जिसमे उत्तराखण्ड भर से युवा राजधानी दून में एकत्र हुवे थे। जुलूस के दौरान पुलिस एवं युवाओं के बीच जमकर बबाल कटा और पुलिस द्वारा जमकर लाठीचार्ज किया गया जिसमें कई युवाओं को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को उनके अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया!          अब बेरोजगार संघ ने अपने फेसबुक अकॉउंट के जरिये जौनसार बाबर के 27 गाँवो के साथ -साथ गढ़वाल व कुमायूँ क्षेत्र का बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार एवं उनके साथियों की रिहाई को लेकर देहरादून कूच का आह्वान किया है!खासकर बॉबी पंवार की खत के 27 गाँव उनकी रिहाई को लेकर देहरादून कूच कर सकते हैं। जिसकी पूरी जिम्मेदारी बेरोजगार संघ नें सरकार के ऊपर रखी है। यह समस्त जानकारी उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ से अपने सोशियल मीडिया अकॉउंट के जरिये साझा की है। बता दें कि उत्तराखण्ड बेरो...

देहरादून : भानियावाला से ऋषिकेश मार्ग होगा 4 लेन, 1हजार करोड़ से अधिक की धनराशि जारी । digitalpatr। डिजिटल पत्र।

चित्र
                राजधानी देहरादून को पहाड़ी क्षेत्रों को जोड़ने वाला देहरादून - ऋषिकेश राजमार्ग देहरादून से भानियावाला तक फोर लेन हो चुका है, लेकिन अभी भी भानियावाला से ऋषिकेश तक मार्ग भारी ट्रैफिक के बावजूद 2 लेन ही है इसी क्रम में भारत सरकार ने भानियावाला से ऋषिकेश तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए हाइब्रिड एनुइटी मोड (एचएएम) में 1036.23 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खुद इसकी जानकारी दी। इस सड़क के फोरलेन बनने से जहां देहरादून से ऋषिकेश का सफर जाम से निजात मिलने पर आसान होगा, वहीं रानीपोखरी से ऋषिकश के बीच वन क्षेत्र में मानव-वन्यजीव के संघर्ष में भी कुछ कमी आ सकती है। परियोजना के तहत वन क्षेत्र में चार एलिफेंट कॉरिडोर बनेंगे। बता दें कि ऋषिकेश से रानिपोखरी के बीच घना वन क्षेत्र एवं हाथी बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से आये दिन वाहनों के साथ साथ वन्य जीवों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है, इस परियोजना के तहत इस वन क्षेत्र में चार एलीफैंट कोरिडोर बनने से कुछ निजात मिल सकती है।   ...

नई दिल्ली : अब हाइड्रोजन से चलेंगी बसें, प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी। डिजिटल पत्र। digitalpatr।

चित्र
प्रधानमंत्री ने भारत ऊर्जा सप्ताह के दौरान ऑयल इंडिया लिमिटेड की हाइड्रोजन बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह के दौरान छह फरवरी, 2023 को ऑयल इंडिया लिमिटेड (ऑयल) द्वारा स्वदेश में विकसित हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली ई-बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी छह फरवरी, 2023 को भारत ऊर्जा सप्ताह के दौरान स्वदेश में विकसित हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली ई-बस को झंडी दिखाकर रवाना करते हुये राष्ट्रीय हाइड्रोजन अभियान और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना के क्रम में आयल ने अपने स्टार्ट-अप कार्यक्रम (स्नेह) के तहत स्वदेश में विकसित हाइड़्रोजन ईंधन पर चलने वाली बस को विकसित किया है। यह बस बैटरी और फ्यूल सेल का मिला-जुला संस्करण है। फ्यूल सेल में हाइड्रोजन का इस्तेमाल किया जाता है, जो बिजली पैदा करता है और बिजली से चलने वाली मोटर काम करने लगती है। यह सहायक बैटरी को चार्च भी करता है तथा गति बढ़ाने और ब्रेक लगाने के दौरान बैक-अप शक्ति प्रदान करता है। फ्यूल सेल की क्षमता 60 किलोवॉट है और इसमें बिजली पैदा करने के लिये प्रोटॉन ...

देहरादून : उत्तराखण्ड रोडवेज का बढ़ा किराया, यूपी से होकर गुजरने वाली बसों का सफर हुवा महँगा। digitalpatr। डिजिटल पत्र।

चित्र
                         उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा उत्तराखण्ड के अन्य क्षेत्रों एवं बाहरी राज्यों को जाने वाली रोडवेज बसों के किराये में बढ़ोतरी की है, अब जो बसें उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेंगी उनका सफर यात्रियों को महँगा पड़ने वाला है। परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन के अनुसार उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों का किराया बढ़ने के कारण जो भी बसें उत्तर प्रदेश के क्षेत्र से होकर गुजरेंगी उन सब रुटों पर किराये में बढ़ोतरी की गई है। अब उत्तराखण्ड से अन्य राज्यों का सफर एवं देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की आदि क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश होते हुवे कुमायूँ, गढ़वाल की ओर के रुटों पर भी किराया बढ़ा है।           परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि राज्य के भीतरी मार्गों पर किराया पूर्व की भांति ही लिया जाएगा। लेकिन जो बसें यूपी के क्षेत्र से होकर नहीं निकलती हैं वह पूर्व के किराये पर ही चलेंगी। जैसे देहरादून से हरिद्वार, देहरादून से ऋषिकेश, विकासनगर, चकराता, दून से मसूरी, दून से श्रीनगर आदि...

लड़की के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार। डिजिटल पत्र। digitalpatr।

चित्र
फर्जी इंस्टाग्राम आई0डी0 बनाकर युवती व उसके पति को गाली गलौच व आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने दिया 41 (क) CrPC का नोटिस, अभियुक्त का मोबाइल फोन किया जब्त।        दिनाँक- 22.12.2022 को एक युवती द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक लड़की के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आई0डी0 बनाकर युवती व उसके पति को गंदी गालिया करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध IT Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, श्री मोहन चन्द्र पाण्डे द्वारा विवेचना के दौरान साइबर सैल की मदद से सुरागरसी- पतारसी करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त, गिरीश चन्द्र पुजारी पुत्र श्री चन्द्रशेखर पुजारी, निवासी- ग्राम अमखेड़ा थाना चोरगलिया हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र- 32 वर्ष को आज दिनांक- 04.01.2023 को कोतवाली पिथौरागढ़ बुलाकर पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा अपना ज...

रुद्रप्रयाग : कोविड को लेकर जनपद की 41 चिकित्सा इकाईयों में मॉक ड्रिल का आयोजन। डिजिटल पत्र। DIGITALPATR।

चित्र
कोविड की तैयारियों को लेकर जनपद में माधवाश्रम कोटेश्वर कोविड चिकित्सालय सहित जनपद की 41 राजकीय चिकित्सा इकाईयों में जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉक ड्रिल का आयोजन कर व्यवस्थाओं को परखा गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा मॉक ड्रिल में व्यवस्थाएं चाक चौबंद पाए जाने पर संतोष व्यक्त करने के साथ-साथ विभाग को कोविड व्यवस्थाओं को पूरी निगरानी के साथ अतिरिक्त सर्तकता बरतने को कहा है।              मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा.एच.सी.एस.मार्तोलिया ने बताया कि कोविड संक्रमण से निपटने के लिए मंगलवार को जनपद के माधवाश्रम कोविड चिकित्सालय, डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर अगस्त्यमुनि, जखोली, ऊखीमठ, गुप्तकाशी सहित 41 राजकीय चिकित्सालयों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। माधवाश्रम चिकित्सालय में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, सा.स्वा.कें. अगस्त्यमुनि में नगर पंचायत अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, प्रा.स्वा.के.ऊखीमठ में नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा व अन्य चिकित्सा इकाईयों में स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल क...

फाटा/रुद्रप्रयाग : केदारवैली रामपुर के नाम रहा इस साल का ऐतिहासिक कुर्मान्चल कप। digitalpatr। डिजिटल पत्र।

चित्र
* केदारवैली बनाम कार्तिक इलेवन के बीच हुई कुर्मान्चल कप की खिताबी भिड़ंत। * ₹ 1 लाख के साथ फाइनल विजेता ट्रॉफी ले गई केदारवैली रामपुर * उपविजेता कार्तिक 11 को मिली ₹ 41 हजार के साथ ट्रॉफी * निर्धारित 20 ओवर मे 115 के छोटे टोटल पर हुई बड़ी भिड़ंत               फाटा / रुद्रप्रयाग :  कुर्मान्चल एकादश क्रिकेट क्लब खाट (फाटा) द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला इस टूर्नामेंट की दो सशक्त टीमों केदारवैली रामपुर बनाम कार्तिक इलेवन अगस्तमुनी के बीच खेला गया, जिसमे केदार वैली की टीम ने एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में मात्र 11 रन से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज कर ₹ एक लाख के साथ ऐतिहासिक कुर्मान्चल कप अपने नाम किया। भले ही स्कोरबोर्ड पर पहले बल्लेबाजी करते हुवे केदारवैली की टीम निर्धारित 20 ओवरो में महज 17 ओवर खेल कर 114 रन ही बना पाई लेकिन छोटा टोटल होते हुवे भी गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुवे केदारवैली की टीम ने मात्र 11 रनों से एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कर फाईनल अपने नाम किया।               ...