संदेश

कॉमनवेल्थ गेम्स : वेटलिफ्टर लालरिनुंगा ने दिया देश को तोहफा, एक और गोल्ड

चित्र
           एक बार फिर भारत का नाम विश्वपटल उठा है और इस बार यह काम किया है  वेटलिफ्टर लालरीनूंगा ने... जी हाँ 22वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय वेटलिफ्टर्स का शानदार प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। भारत को खेलों के तीसरे दिन जेरमी लालरिनुंगा ने दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। उन्होंने पुरुषवर्ग की 67 किग्रा भार में गोल्ड मैडल देश के नाम किया । इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या 5 हो गई है। जिनमे 2 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक हैं। भारत के पांचों पदक वेटलिफटर्स ने ही जीते हैं।                     19 वर्षीय वेटलिफ्टर जेरमी लालरिनुंगा कुल 300 किलोग्राम वजन उठाकर पहले स्थान पर रहे। स्नेच राउंड में वो 140 किग्रा वजन उठाकर पहले स्थान पर रहे और 10 किलोग्राम की बढ़त हासिल करी । इसके बाद क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 160 किलोग्राम भार उठाकर अपने नाम स्वर्ण पदक कर लिया। इस राउंड में वो दूसरे नंबर पर रहे लेकिन दोनों राउंड में सबसे ज्यादा वजन उठाकर उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।  जेरमी लालरिन...

अनैतिक देह कार्यों में संलिप्त स्पा सेंटर पर छापा,संचालक समेत 05 लोग गिरफ्तार।

चित्र
          पुलिस को मिली सूचना के अनुसार सितारगंज क्षेत्र में सिटी मार्ट मे स्थित "रायल स्पा सेन्टर" के संचालक व संचालिका द्वारा स्पा सेन्टर में बाहर से युवतियों को लाकर स्पा सेन्टर में सरे आम अनैतिक कार्य कराया जा रहा है जहां आये दिन युवक व युवतियों की भीड लगी रहती है, जिस कारण सिटी मार्ट में आने-जाने वाले लोगो को काफी शर्मीन्दगी हो रही है व शहर का माहौल खराब हो रहा है, सूचना पर एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग टीम व थाना सितारगंज की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये स्पा सेन्टर में छापामारी की गयी तो स्पा सेन्टर के संचालक व संचालिका द्वारा मिलकर स्पा सेन्टर में अनैतिक कार्य कराया जाना पाया गया और कोई भी दस्तावेज नही पाये गये मौके पर अनियमितता पाये जाने पर संचालक व संचालिका सहित कुल पांच व्यक्तियों के विरुद्ध अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम व भा0द0वि के अन्तर्गत थाना सितारगंज में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यावाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त - 1. परविन्दर पुत्र बलवीर सिहं निवासी मोहम्मदगंज नानकमत्ता थाना नानकमत्ता जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 27 वर्...

UKSSSC : एक और खुलासा - रामनगर रिजार्ट में STF को मिले 10 लाख कैश के साथ महत्वपूर्ण सुराग!

चित्र
     जहाँ एक ओर लाखों युवा सरकारी नौकरी के सपने देख जी जान से तैयारी में जुटे हैं वहीं कुछ लोग धनबल का गलत उपयोग कर बिना मेहनत किये शार्टकट अपना कर लाखों की डील कर सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, और कुछ लोग पैसों के लिए इन भर्तियों को ही बेचना चाहते हैं।                      इसी बीच UKSSSC के पेपर लीक मामले में एक और नया मोड़ आया है stf को रामनगर रिजार्ट में 10 लाख कैश के साथ कई इलेक्ट्रॉनिक सबूत हाथ लगे हैं जिन सबूतों से इस पेपर लीक प्रकरण के कई और खुलासों के साथ मास्टर माइंड का भी खुलासा होने में मदद हो सकती है। इस मामले में अब तक कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि इस पूरे प्लान के मास्टरमाइंड की तलाश अभी भी जारी है। Stf द्वारा इस प्रकरण में सम्मिलित तमाम लोगों के मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है जिस कारण इस पूरी वारदात की परत दर परत धीरे-धीरे खुल रही हैं। वहीं बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहना है कि यह पेपर लगभग कई पदों के लिए किया गया था जिसमे से करीब 50...

देहरादून : पूर्व विधायक बद्रीनाथ महेन्द्र भट्ट बने उत्तराखण्ड भाजपा के नये कप्तान।

चित्र
          उत्तराखण्ड की राजनीति में एक बार फिर उलट फेर देखने को मिला है इस बार यह उलटफेर राज्य में मौजूदा भाजपा सरकार की पार्टी में देखने को मिली है। भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने एक बार फिर पूर्व की तरह चौकाने वाला फैसला करते हुवे मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौसिक को पद से मुक्त कर बद्रीनाथ विधानसभा से पराजित विधायक महेन्द्र भट्ट को प्रदेश की कमान सौंपते हुवे भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। जानकारी के लिए बता दे कि महेन्द्र भट्ट बद्रीनाथ विधानसभा से ही पूर्व में विधायक रह चुके हैं लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें अपने कांग्रेसी प्रतिद्वन्दी राजेंद्र भण्डारी से कुछ ही मतों से हार का मुँह देखना पड़ा था।          एक बार फिर भाजपा हाईकमान ने गढ़वाल-कुमायूँ का राजनीतिक समीकरण देखते हुवे जहाँ मुख्यमंत्री के तौर पर कुमायूँ निवासी पुष्कर धामी के रूप में चुन कर सभी राजनीतिक विशेषयों के साथ आम जन तक को चौंका दिया था वही एक बार फिर चौकाने वाला फैसला करते हुवे गढ़वाल निवासी बद्रीनाथ विधानसभा से हारे हुवे प्रत्याशी को प्र...

ऋषिकेश : हरिद्वार से जल भरकर नीलकंठ जा रहे यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 34 घायल एक की मौत।

चित्र
               गुरुवार की शाम ऋषिकेश में एक बड़ा हादसा हुवा है जिसमे 34 लोग घायल एवं 1 महिला यात्री की मौत बताई जा रही है। दरअसल हरिद्वार से गंगाजल भरकर नीलकंठ की ओर जाती हुयी यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस (UP54T8131) मुनी की रेती के PWD तिराहे के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई, दुर्घटना का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।                बस में कुल 65 यात्री सवार थे जिसमे से 34 के घायल एवं एक महिला की मौत बताई जा रही है, जिनकी पहचान इंदु देवी 50 वर्ष के रूप में हुई है।सभी यात्री अगरसंडा के बताये जा रहे हैं जो हरिद्वार से गंगाजल भरकर नीलकंठ में चढ़ाने हेतु जा रहे थे।घायलों को AIMS ऋषिकेश भेजा गया जबकि इंदु देवी को हॉस्पिटल पहुँचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।      

अल्मोड़ा : बच्चों ने की मामूली शरारत, ठेकेदार ने सर में ही डलवा दिया लीसा!

चित्र
         बच्चे अकसर छोटी-मोटी शरारतें करते रहते हैं कभी खेल-खेल में तो कभी गलती से और कभी कभी जान बूझकर। लेकिन अल्मोड़ा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे बच्चों को शरारत का इतना बड़ा दण्ड झेलना पड़ा कि उनकी जान तक जा सकती थी।           मामला अल्मोड़ा जिले के सल्ट में स्यालदे तहसील के ग्राम टिटरी का है जहाँ ठेकेदार द्वारा चीड़ के पेड़ों पर लीसा निकालने के लिए लीसा कुप्पे लगाए गए थे जिनको बच्चों ने शरारत के तौर पर उतार दिया। जब यह बात लीसा ठेकेदार के कर्मियों को पता चली तो कर्मियों ने बच्चों को सबक सिखाने के लिए बच्चों की जान के साथ खेलकर लीसा बच्चों के सिर में ही डलवा दिया बस बच्चों की गलती इतनी थी की उन्होंने लीसा के कुप्पे पेड़ों से निकाल दिए थे। और खुद ही पूरी घटना का वीडियो भी बनवा दिया। बच्चों का कहना है कि लीसे से उनकी आंखों में तेज जलन के साथ सूजन भी आ रही है।         दरअसल इन दिनों चीड़ के पेड़ों में कट लगाकर उस कट के नीचे लीसा इकठ्ठा करने के लिए कुप्पे लगाए जाते हैं जिनमे लीसा बूँद बूँद कर जमा ...

देहरादून : मुख्यमंत्री धामी की कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावो पर लगी मुहर।

चित्र
       मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में कल देर रात तक कैबिनेट की बैठक चली जिसमे कुल प्रस्तुत 38 प्रस्तावो में से 37 प्रस्तावो को कैबिनेट द्वारा पास किया गया जिनमे पास होने महत्वपूर्ण कुछ इस प्रकार हैं। -मंत्रिमंडल ऑफिस में भी अब ई मंत्रिमंडल सेवा शुरू होगी - किच्छा में एम्स के लिए 100 एकड़ भूमि निशुल्क देने को मंजूरी, ऋषिकेश एम्स की तरह ही होगा सेटेलाइट केंद्र  -एमएसएमई नीति के तहत जमीन आवंटन अब सर्किल रेट से जोड़ा जाएगा -सोनप्रयाग के लिए भी मास्टरप्लान तैयार किया जाएगा, केदारनाथ में काम कर रही एजेंसी ही निर्माण एजेंसी  - मेट्रो स्टेशन के करीब भवनों की ऊंचाई बढ़ाने की नीति को मंजूरी -पहाड़ में टनल बेस्ड पार्किंग की नीति को मंजूरी, 50 से 60 वाहनों की हो सकेगी पार्किंग। आरवीएनएल, टीएचडीसी को कार्यदाई संस्था बनाया  -राज्य में बनने वाले उच्च स्तरीय मिटिगेशन स्टडी सेंटर के नियम मंजूर -यूएसनगर जिले के कलक्ट्रेट में छह दिन की हड़ताल के बदले कर्मचारियों को वेतन देने का निर्णय -एमएसएमई के अन्तर्गत प्लॉट ऑफ सैड के बिक्री को सर्कल रेट से लिंक करने की मंजू...