संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देहरादून : स्विगी/जोमेटो फूड डिलीवरी बॉय बन कर रहे थे अवैध नशे (स्मैक) की तस्करी, 3 अभियुक्त गिरफ्तार।

चित्र
              *देहरादून पुलिस को मिली बड़ी सफलता। *स्विगी व जोमैटो डिलीवरी बॉय की आड़ में स्मैक तस्करी करने वाले गिरोह का क्लेमनटाउन पुलिस ने किया खुलासा  *03 शातिर अभियुक्तो को किया गिरफ्तार,अभियुक्तगणो के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद। * स्मैक बेचकर कमाये गये 3,50,000/- रुपये नगद, चोरी का मोबाइल व स्मैक बेचकर प्राप्त धनराशी से खरीदी गयी ओल्टो कार व 04 मोटर साइकिल बरामद।*                  अवैध नशे के शातिर तस्कर इन दिनों तस्करी के नये नये तरीके अपना रहे हैं, जोमेटो/स्विगी फूड डिलीवरी कंपनी का बैग और टी शर्ट पहनकर तस्कर शहर भर में स्मैक की डिलीवरी घर पर ही कर रहे थे।                    थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र अंतर्गत टर्नर रोड स्थित एक जिम से मोबाइल आईफोन 12 प्रो मैक्स (कीमत डेढ़ लाख रु0) चोरी होने के संबंध में थाना क्लेमेंटाउन पर चोरी का अभियोग पंजीकृत किया गया था।  अभियोग के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर...

एशिया कप : भारत vs पाकिस्तान के लिए बेस्ट ड्रीम टीम, जो दिला सकती है आपको 100% गारंटीड जीत!

चित्र
               एक बार फिर क्रिकेट के दीवानो का महाकुम्भ का आगाज हो चुका है, क्रिकेट के शौकीनो का त्यौहार शुरू हो गया है। जी हाँ! हम बात कर रहे हैं uae की मेजबानी में शुरू हो चुके एशिया कप टी ट्वेंटी टूर्नामेंट की जिसका आगाज श्री लंका बनाम अफगानिस्तान से हो चुका है और इस मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 9 विकेट विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दमदार शुरुवात की है।                 लेकिन पूरी दुनियाँ की निगाहें अगर किसी मैच पर हैं तो वो भारत बनाम पाकिस्तान है, अब इंतजार की घड़िया समाप्त हो चुकी हैं, दुनियाँ क्रिकेट की सबसे बड़ी बैटल इंडिया vs पाक इस एशिया कप में पहली बार आज आमने - सामने होंगी। इस महायुद्ध को देखने के लिए दुनियाँ भर के तमाशबीन टकटकी लगाए बैठे हैं, और तमाशबीनों के साथ - साथ फैन्टेसी क्रिकेट में हाथ आजमाने वाले भी अपनी - अपनी टीम बनाकर करोड़पति बनने के सपने देख रहे हैं। मैच आज शाम भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। तमाम पिच रिपोर्ट, ड्यू फैक्टर के साथ अ...

केदारनाथ : पवनहंस हेलीकाप्टर की फर्जी वेबसाइट बनाकर 1,12000 की ठगी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार।

चित्र
             शिकायतकर्ता श्री परीक्षित शारदा निवासी सोलन हिमाचल प्रदेश द्वारा दिनांक 17 मई 2022 को थाना गुप्तकाशी पर आकर शिकायत की गयी कि उनके साथ किसी अन्जान व्यक्ति के द्वारा श्री केदारनाथ यात्रा हेतु पवनहंस कम्पनी का हेलीकॉप्टर टिकट उपलब्ध कराने के नाम से 1,12000/रुपयों की धोखाधड़ी की गयी है, जब वे यात्रा हेतु यहां पर पहुंचे तो उनको कोई टिकट प्राप्त नहीं हुए और न ही टिकट दिलाने वाले व्यक्ति से अब उनका सम्पर्क हो रहा है। शिकायत के आधार पर दिनांक 17 मई 2022 को थाना गुप्तकाशी पर मु0अ0सं0 15/2022 धारा 420 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान इस ऑनलाइन ठगी में प्रयुक्त संदिग्ध खातों में हुए लेन-देन के आधार पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा समय-समय पर दिये गए निर्देशों एवं पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुप्तकाशी द्वारा थाना गुप्तकाशी पुलिस एवं जनपदीय एस0ओ0जी0 की एक संयुक्त टीम गठित कर अभियुक्तों की तलाश हेतु गैर प्रान्त बिहार भेजी गयी। स...

अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का कार्य तेजी से चल रहा है। देखिए मंदिर की ताजा तस्वीरें।

चित्र

रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा "ऑपरेशन मुक्ति" ( भिक्षा नहीं शिक्षा दें ) के सन्दर्भ में किया गया जागरुक।

चित्र
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय की महत्तवाकांक्षी योजना ऑपरेशन मुक्ति के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स/यातायात जनपद रुद्रप्रयाग श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन के पर्यवेक्षण में जनपद रुद्रप्रयाग की ऑपरेशन मुक्ति टीमों द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग के स्कूलों में जाकर, स्थानीय जनमानस के साथ संवाद स्थापित कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।               उप निरीक्षक सोनल रावत के नेतृत्व में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम जवाड़ी में पहुंचकर ऑपरेशन मुक्ति के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। चौकी प्रभारी घोलतीर (कोतवाली रुद्रप्रयाग) उप निरीक्षक योगेश कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा कस्बा घोलतीर, नगरासू एवं सैक्रेड हार्ट स्कूल नगरासू में छात्र-छात्राओं को ऑपरेशन मुक्ति के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इसी कड़ी में उपनिरीक्षक सोनल रावत के नेतृत्व में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा ग्राम नरकोटा क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय लोगों क...

हरिद्वार : दोस्ती की आड़ में दिया हत्या की वारदात को अंजाम, तीनो आरोपी किए गिरफ्तार।

चित्र
      घटनाक्रम थाना पथरी क्षेत्र का है जहां तीन युवकों ने हत्या के इरादे से पहले तो एक युवक को शराब पिलाई और फिर लाठी-डण्डों से पीटकर चाकुओं के वार किए। इतना सब करने के बाद मृत युवक का शव तीनों युवकों ने चाकू सहित गंगा में बहा दिया। युवक के परिजन द्वारा हत्या की आशंका को लेकर दी गई तहरीर पर धारा 364, 302, 120B IPC के दर्ज मुकदमें की जांच में जुटी पथरी पुलिस ने SO पथरी रविन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में मुकदमा दर्ज होने के मात्र 13 घंटे के भीतर तीनों अभियुक्त क्रमशः 1. शुभम निवासी शाहपुर पथरी  2. कृष्ण निवासी पथरी  3.रोहित निवासी शाहपुर पथरी को गिरफ्तार कर समस्त घटनाक्रम का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की।                                 गंगा का तेज बहाव होने के कारण शव बरामद नहीं हो पाया है। शव की तलाश हेतू SDRF एवं स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास के साथ ही ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है।  पूछताछ के दौरान अभियुक्त कृष्ण द्वारा बताया गया कि मृ...

ऋषिकेश : फर्जी दस्तावेज बनाकर ऋषिकेश क्षेत्र में निवास कर रही बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार।

चित्र
एलआईयू देहरादून एवं स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा ऋषिकेश के आवास विकास कॉलोनी से एक बांग्लादेशी महिला श्रीमती सोनिया चौधरी पत्नी श्री बाबला चौधरी को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत मे अवैध रूप से निवासरत रहने के आधार पर गिरफ्तार किया। जिसे मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।  *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्ता :- सोनिया चौधरी पत्नी बाबला चौधरी मूल पता ग्राम खण्डाकिया पोस्ट यूनुस नगर थाना हथ हजारी जिला चिटगांव बांग्लादेश हाल पता 927 आवास विकास कॉलोनी वीरभद्र रोड ऋषिकेश जनपद देहरादून।

देहरादून : uksssc की गड़बड़ी संबंधित सभी परीक्षाएं रद्द! दोषियों की अवैध संपत्ति जब्त के आदेश!

चित्र
आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में UKSSSC में भर्ती घोटाले के संबंध में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री श्री धामी ने पुलिस की जांच में और तेज़ी लाने, दोषियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी, अवैध संपत्ति को ज़ब्त करने और गैंगस्टर एक्ट व पीएमएलए में कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन परीक्षाओं में गड़बड़ी के साक्ष्य मिले हैं उन्हें निरस्त कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरु की जाए एवं जो परीक्षाएं साफ सुथरे ढंग से गतिमान हैं उन्हें सुचारू रुप से समय पर संपन्न कराया जाए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि जिन परीक्षाओं के माध्यम से दागी व्यक्तियों को नियुक्ति मिली है उनकी नियुक्ति निरस्त कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। UKSSSC को सुचारू रूप से चलाने के लिए वहां यथाशीघ्र एक अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने भर्ती प्रक्रिया में उजागर हुई कमियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए सभी दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने पर बल दिया। साथ ही साथ सभी विभागों में व्याप्त रिक्तियों को स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से यथाशीघ्...

अग्निवीर भर्ती में फर्जी दस्तावेजों के साथ शामिल युवक गिरफ्तार..

चित्र
                                                                                             मंगलवार 23 अगस्त को सोमनाथ ग्राउण्ड रानीखेत में भर्ती के दौरान मिलट्री इन्टेलीजेंस, मिलट्री पुलिस एवं भर्ती कार्यालय की संयुक्त कार्यवाही के दौरान एक युवक को फर्जी दस्तावेजों के होने के शक पर मौके पर पकड़कर पुलिस को सूचित कर हैण्डओवर किया गया। रानीखेत पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर जाँच की गयी तो पाया कि एक युवक जिसका नाम ताहिर खान पुत्र अहसान खान निवासी अलीपुरा थाना ककोड़, तहसील सिकन्दराबाद,जिला बुलन्दशहर,उत्तर प्रदेश का रहने वाला है,जिसके द्वारा अपने फर्जी स्थाई निवास, जाति निवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड जनपद नैनीताल के हल्द्वानी से बनाये गये हैं,उक्त ताहिर खान को निर्गत एडमिट कार्ड में दर्ज रजिस्ट्रेशन नम्बर किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है।प्रकर...

देहरादून : धामी कैबिनेट में 15 प्रस्ताव पास! जानिए क्या खास है 'केदारनाथ' के लिए?

चित्र
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक रखी गई, जिसमे 15प्रस्तावो पर मंत्रिमंडल ने अपनी मुहर लगाई। बैठक में परिवहन, राजस्व, शहरी विकास, शिक्षा विभाग आदि से जुड़े कई प्रस्तावो को पास किया गया।   कैबिनेट के प्रमुख फैसले - 1- जसपुर तहसील के 19 गांव को हटाकर काशीपुर तहसील में जोड़े जाने का निर्णय लिया गया है। 2- परिवहन विभाग की सेवा नियमावली को प्रख्यापित करने का निर्णय लिया गया। अभी तक उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की नियमावली लागू थी। 3- केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्य के तहत अब एक मंजिला मकान की जगह दो मंजिला मकान बनाए जाएंगे। 4- केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्य में कंसल्टेंसी ने अधिक मैन पावर की मांग की थी जिस पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है। 5- 526 करोड़ के जायका प्रोजेक्ट को इंप्लीमेंट करने के लिए कई पदों पर भर्ती के लिए दी गई सहमति। 6- राजस्व विभाग में सात अधिकारियों को पदोन्नति किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने पर मंत्रिमंडल के सहमति। 7- रियल एस्टेट डेवलपर में खरीदने और बेचने वाले के बीच जो खरीद बिक्री का लेट...

देहरादून : नशे के विरुद्ध दून पुलिस की पाठशाला!

चित्र
      श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा उत्तराखंड में चलाए जा रहे "नशा मुक्त उत्तराखंड" अभियान के अंतर्गत जनपद देहरादून में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के दिशा-निर्देशन में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों तथा नशे से बचने के उपायो के संबंध में विस्तार से अवगत कराये जाने हेतु देहरादून पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में स्कूलों में जागरूकता शिविर चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में निम्न प्रकार अभियान चलाया गया। 01 :- नेहरू कॉलोनी:-     अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर  व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी  के पर्यवेक्षण में, थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा आज  चौकी बाईपास क्षेत्र में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल मोथरोवाला में छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। स्कूल प्रशासन द्वारा पुलिस द्वारा चलाई जा रही नशे के विरुद्ध इस मुहिम का स्वागत एवं धन्यवाद किया गया। 02 : त्यूणी :- अभियान के  तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना त्यूण...

देहरादून : एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के एक अभियुक्त को 17 एटीएम के साथ किया गिरफ्तार!

चित्र
दिनांक 31.05.2022 को वादी श्री संजय शर्मा पुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी शिवपुरी डाकपत्थर द्वारा चौकी डाकपत्थर पर दिनांक 26.05.2022 को वादी की पत्नी का अज्ञात अभि0 द्दारा  धोखाधडी से ATM बदल कर 50000/- रुपये  निकाल  लिये है । एव दिनाक 20.08.2022 को श्री सुनील कुमार निवासी  कल्याण पुर विकासनगर देहरादून ने हाजिर थाना आकर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि अज्ञात व्यक्तियो द्वारा धोखाधड़ी से वादी का एसबीआई का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 90,000/- रुपये  निकाल लिए हैं । जिस पर धारा 420 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियोग के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक  कोतवाली विकासनगर द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा निर्देश निर्गत किए गए तथा जनपद के थानों को एवं सीमा से लगते हुए बॉर्डर पर प्रभावी चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया प्राप्त निर्देशों के क्रम में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय जनपद देहरादून के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी महोदय विकास नगर के नि...

अजब - गजब मामला, पाँच माह के बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र बनाने को माँगा जा रहा बच्चे का 10th का सर्टिफिकेट!

चित्र
जी हाँ एक अजब गजब मामला सामने आया है जिसमे एक पाँच साल के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु दसवीं का प्रमाण पत्र माँगा जा रहा है। दरअसल मामला पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक का है जहाँ पूरण सिंह नाम के ब्यक्ति द्वारा एक पाँच माह के बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र बनाने हेतु पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक में आवेदन किया गया जिसे सरकारी अफसरों द्वारा 10वी का सर्टिफिकेट अपलोड न करने के कारण निरस्त कर दिया गया और प्रमाणपत्र न बनने के कारण में 10वी का सर्टिफिकेट जमा न होना बताया गया। इन लापरवाह अफसरों के अनुसार अगर आपको जन्म प्रमाणपत्र बनवाना है तो आपको बच्चे का 10 वी का सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। जबकि बच्चा सिर्फ पांच माह का है। अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन इस लापरवाही पर क्या कदम उठता है।

uksssc : भर्ती घोटाले में करोडों की संपत्ति का मालिक एक और संदिग्ध गिरफ्तार

चित्र
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा  वीडियो वीपीडीओ भर्ती परीक्षा परिणाम में प्रश्नपत्र लीक मामले में की जा रही विवेचना के क्रम में एसटीएफ द्वारा पूर्व में कुल 20 अभियुक्तों को  पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है ।। एसटीएफ टीम संदिग्ध चयनित परीक्षार्थियों से पूछताछ कर बयान अंकित कर रही है  जिसके क्रम में कुछ अभ्यर्थियों द्वारा बयान दिया गया कि उनको  रामनगर निवासी चंदन मनराल द्वारा परीक्षा से एक दिन पहले धामपुर ले जाकर एक घर पर प्रश्न पत्र याद करवाया गया था    उक्त  बिंदु पर विवेचना की गई तो   यह तथ्य प्रकाश में आया कि चंदन सिंह मनराल निवासी  रामनगर पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों  के सम्पर्क में है एवं कई को प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाया है Stf टीम द्वारा उक्त चंदन मनराल को  पूछताछ हेतु  Stf कार्यालय लाया गया जहां पर विस्तृत पूछताछ की गई एवं पूछताछ करने के बाद पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त चंदन मनराल को गिरफ्तार कर लिया गया है   गिरफ्तार अभियुक्त का नाम चंदन सिंह मनराल पुत्र झगड़ सिंह मनराल निवास...

नई दिल्ली : स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर ललित कला अकादमी में फोटोग्राफी प्रदर्शनी का शुभारंभ

चित्र
विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर ललित कला अकादमी ने आज नई दिल्ली में ललित कला अकादमी की दीर्घाओं में "फोटोग्राफी प्रदर्शनी" आयोजित की। प्रख्यात फोटोग्राफर पद्म श्री, श्री रघु राय ने ललित कला अकादेमी की अध्यक्ष श्रीमती उमा नंदूरी की उपस्थिति में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।  भारत के स्वतंत्रता संग्राम स्थल, किले, पहाड़, प्राचीन मंदिर और भारत के विरासत स्थल इस प्रदर्शनी के मूल विषय हैं। फोटोग्राफी प्रदर्शनी के लिए देश भर से 423 कलाकारों की कुल 1603 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। उनमें से जूरी ने प्रदर्शनी में दर्शाए जाने के लिए 135 तस्वीरों का चयन किया।   ललित कला अकादेमी, पिछले 7 दशकों से पेंटिंग, ग्राफिक, सिरेमिक, मूर्तिकला, फोटोग्राफी आदि के क्षेत्र में कला को बढ़ावा दे रही है और कलाकारों को  प्रोत्साहित कर रही है। भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अकादेमी ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों जैसे शिविरों, प्रदर्शनियों, व्याख्यानों, कार्यशालाओं, संगोष्ठियों आदि का आयोजन किया है। इस अवसर पर श्री रघु राय ने कहा कि यह प्रदर्शनी...

उधम सिंह नगर : बच्चा चोर बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार

चित्र
               उत्तराखण्ड में एक बार फिर बच्चा चोर गिरोह सक्रिय हुवा है लेकिन इस बार पुलिस की त्वरित कार्यवाही के कारण गिरोह के दो सदस्य अपहरण हुवे बच्चे समेत पकडे गए हैं। पुलिस के खुलासे के अनुसार शिकायतकर्ता प्रेमचंद थाना पुलभट्टा द्वारा खुद के 3 माह के नवजात शिशु के अपहरण की सूचना पुलिस को दी गई थी जिसमे पुलिस द्वारा कार्यवाही कर नवजात शिशु को अपहरणकर्ता के साथ पकड़ा है। अपहरणकर्ता ज्योति ऊर्फ नैना मूल रूप से बांग्लादेश की रहने वाली है जो बच्चा चोर गिरोह की सदस्य बताई जा रही है, महिला पूर्व में भी कई शादियां कर चुकी है और फिर ठगी कर फरार हो जाती थी। घटना को अंजाम देने में महिला के साथ उसका पूरा परिवार भी सम्मिलित होता था। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर महिला द्वारा बताया गया कि बच्चे को कलकत्ता ले जाकर बेचने का प्लान था। लेकिन पुलिस की तुरंत की गई कार्यवाही के कारण बच्चे को बांग्लादेशी महिला के साथ 24 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 5...

एक ऐसा टॉस जिसमे भारत ने जीती थी पाकिस्तान से शाही बग्गी।

चित्र
               अकसर जब भी हम टॉस या सिक्का उछलने की बात करते हैं तो हमारे मस्तिष्क में खेलों की छवि आ जाती है, क्योंकि टॉस शब्द का इस्तेमाल ज्यादातर खेलों में ही देखने को मिलता है। लेकिन जब भारत - पाकिस्तान के बीच टॉस की बात हो तो हमारा मन मस्तिष्क स्वतः ही क्रिकेट के मैदान की कल्पना में पहुँच जाता है और भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट से जुड़े तमाम किस्से जेहन में घूमने लगते हैं। घूमे भी क्यों नहीं? जब भी भारत पाक के बीच क्रिकेट की बात हो तो शायद ही कोई ऐसा खेल प्रेमी हो जो इन दोनों टीमों को भीड़ते न देखना चाहता हो, यह बात अलग है कि राजनीतिक कारणों से अब भारत पाक के बीच हमें इंटरनेशनल टूर्नामेंटों में इक्के दुक्के मैच के अलावा कोई भी आपसी भिड़ंत देखने को नहीं मिलती है। फिर भी जितने भी मैच खेले जाते हैं वे दुनियाँ के सबसे बड़े क्रिकेट मैच बन ही जाते हैं।                लेकिन इस बार जिस टॉस की बात हम कर रहे हैं वह न तो भारत पाक के बीच क्रिकेट के टॉस और न ही अन्य किसी खेल के टॉस की बात की जा ...